गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के वंदना एंक्लेव इलाके में देर रात जागरण से लौट रहे 55 वर्षीय जगदीश नाम के शख्स की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई थी. मृतक के बेटे ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 23 जनवरी देर रात उसके पिता जागरण से लौट रहे थे. तभी विनीत भाटी नाम के शख्स ने उन्हें रोक लिया और शराब मांगने लगा. जब पिता ने इनकार किया तो आरोपी उनसे बदसलूकी करने लगा और चाकू मार दिया. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के मुताबिक मृतक जगदीश की पांच बेटियां और एक बेटा है. तीन बेटियों व बेटे की शादी हो चुकी है. दो बेटियों की शादी होनी है. अचानक हुई उनकी मौत से परिवार के लोग गहरे सदमें में हैं और उनका रो-रोकर बुराहाल है. आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि जगदीश जब घर पहुंचा तो वह होश में था. उसने परिजनों को बताया कि विनीत भाटी शराब पिलाने के लिए बोल रहा था. रात में उसने शराब की व्यवस्था नहीं होने की बात की तो उससे झगड़ा करने लगा और उसे चाकू से मार दिया.
मृतक के बेटे ने बताया कि घायल अवस्था में उसके पिता घर पहुंचे तो उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी मृतक जगदीश पर चाकुओं से वार करता नजर आ रहा है. घटना के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने खोड़ा इलाके के वंदना एनक्लेव में रहने वाले विनीत भाटी नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि 23 जनवरी को थाना खोड़ा पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. वादी द्वारा बताया गया था कि उसके पिता श्री जगदीश की विनीत भाटी द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए टीम का गठन किया गया. सीसीटीवी फुटेज देखे गए और सर्विलांस की टीम भी लगाई गई. साथ ही फाइनल इनपुट पर भी काम किया गया.
24 घंटे के अंदर ही इस घटना का अनावरण कर विनीत भाटी को अरेस्ट कर लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि घटना के समय मृतक के साथ उसका झगड़ा हुआ था. इस झगड़े के चलते ही उसने चाकू से हमला किया. अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.