scorecardresearch
 

मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान, सपा बोली- सरकार ने किया नेताजी का अपमान

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने के केंद्र सरकार के ऐलान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि सरकार ने मुलायम सिंह यादव के कद का उपहास उड़ाया है. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए था. 

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया है. इन पुरस्कारों से सम्मानित होने वालों में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी हैं. उन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया गया. लेकिन सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस पर नाराजगी जाहिर की है.

मौर्य ने मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने के केंद्र सरकार के ऐलान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि सरकार ने मुलायम सिंह यादव के कद का उपहास उड़ाया है. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए था. 

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देकर, नेताजी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र के प्रति किए गए योगदान का उपहास उड़ाया है. यदि नेताजी को सम्मान ही देना था तो भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित करना चाहिए था. 

Advertisement

नेताजी को पद्म विभूषण के ऐलान के विरोध में अब सपा खुलकर सामने आ गई है. उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठने लगी है. समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद और मुलायम की बड़ी बहू डिंपल यादव ने भारत रत्न देने की मांग की है.

इसी तरह समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने भी इस पर निराशा जताते हुए कहा कि धरतीपुत्र स्वर्गीय श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न छोड़कर दूसरा कोई सम्मान नहीं फभता. हम सभी के आदरणीय नेताजी को अविलंब भारत रत्न देने की घोषणा की जाए.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जब पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ तो एक नाम ने सबको चौंका दिया. यह नाम है स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का. उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री, देश के रक्षा मंत्री, प्रख्यात समाजवादी और धरतीपुत्र के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव को मोदी सरकार ने पद्म विभूषण सम्मान से नवाजने का ऐलान किया. इसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने 'नेताजी' को भारत रत्न देने की मांग शुरू कर दी.

मैनपुरी से सपा सांसद और मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू डिंपल यादव ने सरकार से 'नेताजी' को भारत रत्न देने की मांग की. उन्होंने कहा कि जिस तरह नेताजी का कद था, उससे उन्हें पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था. मेरा सरकार से अनुरोध है कि नेताजी को भारत रत्न मिले. वहीं, मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और सपा नेता शिवपाल यादव ने भी एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और नेता चाहते हैं कि नेताजी को भारत रत्न मिले.

Advertisement

Advertisement
Advertisement