यूपी के इटावा में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. दरअसल, मृतक मां ने सात साल पहले अपने पति को छोड़कर गांव के ही दूसरे युवक के साथ दूसरी शादी कर ली थी. इसी के बाद से बेटा गुस्से में था. ऐसे में उसने मां की हत्या की साजिश रच डाली. आइए जानते हैं पूरी कहानी...
आपको बता दें कि हत्यारोपी का नाम कौशल शर्मा है. 29 वर्षीय कौशल आगरा के थाना जैतपुर स्थित खुरियापूरा गांव का निवासी है. वह अपने पिता संजय शर्मा के साथ रह रहा था. संजय की पत्नी ने सात साल पहले उसे छोड़कर गांव के रामनिवास शर्मा से शादी कर ली थी. इसके बाद से कौशल बदले की आग में जल रहा था.
कौशल का कहना था कि मां की इस हरकत के चलते उसकी शादी नहीं हो रही थी. समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं बचे थे. इसलिए मां के कत्ल की प्लानिंग शुरू की. पुलिस को दिए बयान में हत्यारोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मां यशोदा को दवा लेने के बहाने बाहर बुलाया फिर उनको स्कॉर्पियो में बैठा लिया. कुछ दूर जाकर उतार दिया और उसी स्कॉर्पियो से कुचलकर मार डाला. आखिर में सड़क किनारे शव फेंक कर फरार हो गए.
मामले में इटावा के एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 29 जुलाई को एक महिला का शव अज्ञात अवस्था में बलरई क्षेत्र के अंतर्गत खंडिया पुल के पास मिला था. जब महिला की शिनाख्त जब कराई गई तो वह आगरा के जैतपुर थाना के अंतर्गत खुरियापूरा गांव की निवासी निकली. मृतका के पति द्वारा हत्या की शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.
इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज में कौशल मां यशोदा के साथ दिखाई दिया. पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सबकुछ बयां कर दिया. कौशल ने बताया कि उसकी मां ने पिता के जीवित रहते उनको धोखा दिया था. उसपर कलंक लग गया था. इस कारण उसकी शादी भी नहीं हो पा रही थी. बदला लेने की नीयत से अपने दोस्तों के साथ दवा लेने के बहाने मां को अपनी बाइक से लेकर आया और फिर उनको स्कॉर्पियो में बैठा दिया. इसके बाद साथियों के साथ मिलकर गाड़ी से नीचे गिराकर उनको कुचल दिया और उनके शव को फेंक कर आगे बढ़ गया.
फिलहाल, पुलिस ने कौशल शर्मा और उसके साथी बॉबी व रजत को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से स्कॉर्पियो गाड़ी, बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. तीनों पर बीएनएस की धारा 103(1), धारा 201 (3) व (5) की कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है.