scorecardresearch
 

एक झटके में परिवार खत्म... बस से टक्कर के बाद कार सवार पिता और 3 बेटों की मौत, ड्राइवर ने भी तोड़ा दम

पहले दो कारों की टक्कर हुई, फिर एक कार उछलकर दूसरे साइड से आ रहे बस से टकरा गई. जिसके चलते कार में सवार पांच लोगों की जान चली गई. मृतकों में पिता, उनके तीन बेटे और गाड़ी का ड्राइवर शामिल है. हादसा दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर हुआ.

Advertisement
X
मुरादाबाद में सड़क हादसा
मुरादाबाद में सड़क हादसा

यूपी के मुरादाबाद में हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पिता, उनके तीन बेटे और गाड़ी का ड्राइवर शामिल है. हादसा दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर हुआ. पहले दो कारों की टक्कर हुई, फिर एक कार उछलकर दूसरे साइड से आ रहे बस से टकरा गई. जिसके चलते कार में सवार पांच लोगों की जान चली गई. 

हादसे के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों को कार के अंदर से निकाला. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. रो-रोकर उनका बुरा हाल है. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक अपनी पत्नी के साथ हज करके वापस लौटे थे. दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने रामपुर से उनके बेटे आए थे. लेकिन लौटते समय मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के पास दर्दनाक हादसा हो गया. 

हज से लौटे पिता को लेने गए थे बेटे

रामपुर निवासी बुजुर्ग अफसर अली अपनी पत्नी के साथ हज के लिए गए थे. बीते दिन वो दिल्ली लौटे थे. अफसर अली के बेटे नक़्शे अली, आरिफ अली, इंतेखाब अली सहित परिवार के अन्य लोग उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट लेने के लिए पहुंचे थे. दिल्ली से वापस आते समय मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना इलाके में अफसर अली की कार का एक अन्य कार से एक्सीडेंट हो गया. 

Advertisement

टक्कर इतनी तेज थी कि अफसर अली की कार हवा में उछलकर दूसरे साइड से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. मरने वालों में हाजी अशरफ (68), उनके 3 बेटे नक्शे अली (40), आरिफ अली (22), इंतेखाब अली (19) व कार ड्राइवर अहसान (35) शामिल है. ये सभी रामपुर जिले में स्वार थाना क्षेत्र के गांव मुकर्रमपुर के निवासी थे. 

हादसे के घायलों को उपचार के लिए मूंढापांडे सीएचस ले जाया गया. मामले में एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बताया कि सुबह थाना मुंडा पांडे क्षेत्र में एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें टायर पंचर होने के बाद कार अनियंत्रित होकर दूसरे साइड से आ रही बस से टकरा गई थी. दो लोगों की मौके पर मौत हुई थी और तीन की अस्पताल में. चार मृतक एक ही परिवार के हैं. जबकि, एक कार चालक भी मारा गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement