scorecardresearch
 

'SIR का टारगेट, इतना काम..., चिंता में रात नहीं कटती', कागज पर लिखकर BLO ने लगा ली फांसी

मुरादाबाद जिले में BLO ड्यूटी के दबाव में एक और कर्मचारी ने जान दे दी. भोजपुर क्षेत्र के बहेड़ी गांव के निवासी और कंपोजिट स्कूल जाहिदपुर सिकंदरपुर में सहायक अध्यापक सर्वेश सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दो पेज के सुसाइड नोट में उन्होंने 'SIR के टारगेट', अत्यधिक काम के बोझ और पारिवारिक चिंताओं को अपनी तकलीफ को वजह बताया. प्रशासन ने मामले की जांच और परिवार को सहायता का आश्वासन दिया है.

Advertisement
X
'SIR का इतना टारगेट...',कागज पर लिखकर BLO ने लगाई फांसी (Photo: ITG)
'SIR का इतना टारगेट...',कागज पर लिखकर BLO ने लगाई फांसी (Photo: ITG)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक और BLO की मौत का मामला सामने आया है. भोजपुर क्षेत्र के बहेड़ी गांव के रहने वाले टीचर सर्वेश सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव जाहिदपुर सिकंदरपुर कंपोजिट स्कूल में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत थे और इस समय BLO की ड्यूटी निभा रहे थे.

'SIR का टारगेट, चिंता में नहीं कट रही रात'

सूत्रों के अनुसार, सर्वेश सिंह ने आत्महत्या से पहले दो पेज का सुसाइड नोट लिखा, जिसे उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम संबोधित किया. इस पत्र में उन्होंने SIR के दबाव और अत्यधिक कार्यभार को अपनी परेशानी की वजह बताया.

'4 बेटियां हैं, 2 बीमार हैं'

सुसाइड नोट में सर्वेश सिंह ने लिखा- 'रात-दिन काम करता रहा, फिर भी SIR का टारगेट हासिल नहीं कर पा रहा हूं. रात बहुत मुश्किल और चिंता में कटती है. सिर्फ 2 से 3 घंटे सो पा रहा हूं. मेरी 4 बेटियां हैं, जिनमें से 2 की तबीयत खराब है. मुझे क्षमा करें.' परिवार के सदस्यों का कहना है कि हाल के दिनों में लगातार सर्वे और रिपोर्टिंग के बोझ ने उन्हें काफी आहत कर दिया था.

Advertisement

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया एक BLO ने सुसाइड कर लिया है. ऐसी सूचना आई है. उनके काम करने की गुणवत्ता बहुत अच्छी थी. हालांकि, उनकी सहायता के लिए आंगनबाड़ी से कर्मचारी भी लगाए गए थे. ऐसे में उन्होंने सुसाइड क्यों किया है,प्रशासनिक स्तर से और पुलिस के स्तर से इसके पीछे की जांच कराई जा रही है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हमारी तरफ से उनके परिवार को जो भी मदद की जा सकती है वह पूर्ण रूप से हम करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement