scorecardresearch
 

'तुम मुझे लिफ्ट नहीं दे रहे हो, मुंह काला करके ऑफिस से निकालेंगे...', MLC ने दी सरकारी अधिकारी को धमकी

MLC Babulal Tiwari: झांसी-प्रयागराज शिक्षक एमएलसी बाबू लाल तिवारी शिक्षा विभाग के सहायक निबंधक अनूप कुमार द्विवेदी के चैंबर में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि तुम मुझे लिफ्ट नहीं दे रहे हो. तुम्हारा मुंह काला करके तुम्हारे ही ऑफिस से बाहर निकाल देंगे. 

Advertisement
X
शिक्षा अधिकारी से बात करते एमएलसी.
शिक्षा अधिकारी से बात करते एमएलसी.

UP News: झांसी में शिक्षा विभाग के एआर (सहायक निबंधक) कॉपरेटिव को धमकाने का मामला सामने आया है. MLC बाबूलाल तिवारी ने एआर को मुंह काला करने की धमकी दी. वहीं, इस मामले में एमएलसी का कहना है कि वो शिक्षकों के समर्थन में पहुंचे थे. इस दौरान एआर से कहा कि मामले की शिकायत सीएम से की जाएगी. इस पर उसने सीएम को अपशब्द कहे, जिससे लोग आक्रोशित हो गए.

दरअसल, झांसी-प्रयागराज शिक्षक एमएलसी बाबू लाल तिवारी शिक्षा विभाग के सहायक निबंधक अनूप कुमार द्विवेदी के चैंबर में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने धमकी देते हुए कहा, ''तुम मुझे लिफ्ट नहीं दे रहे हो. तुम्हारा मुंह काला करके तुम्हारे ही ऑफिस से बाहर निकाल देंगे.'' 

एआर कॉपरेटिव पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप

बता दें कि मामला बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वेतनभोगी समिति के सचिव की नियुक्ति से जुड़ा हुआ था. दर्जनों शिक्षकों ने विकास भवन पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए एआर कॉपरेटिव पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाए थे. इसी आंदोलन में शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के लिए शिक्षक एमएलसी बाबू लाल तिवारी भी पहुंच थे. 

उसने CM को भी अपशब्द कहे- बाबूलाल तिवारी

वहीं, बाबूलाल तिवारी का कहना है कि जब हम लोगों ने एआर से कहा कि इस मामले की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से करेंगे, तो उसने सीएम को भी अपशब्द कहे. इससे सभी लोग आंदोलित हो गए. जो भी गलत काम करता है, समाज उसका मुंह काला कर देता है.

Advertisement

BJP विधायक ने अधिकारियों को दी जूतों से मारने की धमकी

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक द्वारा अधिकारियों को जूतों से मारने की धमकी का मामला सामने आया था. इससे पहले विधायक ने महोबा जिले के डीएम, एसपी को अनाड़ी, चोर और दलाल कह कर हड़कंप मचा दिया था. फिर जूतों से मारने की सरेआम धमकी दे दी. 

दरअसल, विधायक ब्रजभूषण राजपूत भेष बदलकर गेंहू खरीद केंद्र पहुंचे थे और अपनी फसल बेचने की बात कही. इस पर खरीद केंद्र प्रभारी ने कमीशन मांगा. गेंहू खरीद में कमीशन लिए जाने का विधायक ने स्टिंग ऑपरेशन किया था. उसी स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी करते हुए विधायक ब्रजभूषण राजपूत काफी उत्तेजित हो गए थे.

 

Advertisement
Advertisement