कानपुर के झकरकटी बस अड्डे से लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार सुबह 21 वर्षीय मुस्लिम युवक तासिब एक 16 वर्षीय नाबालिग हिंदू लड़की को ऑटो में लेकर अहमदाबाद जाने की तैयारी में था. लड़की से दोस्ती उसने खुद को हिंदू बताकर की थी.
घटना उस समय सामने आई जब बस स्टैंड पर खड़े बजरंग दल से जुड़े एक ऑटो चालक को दोनों पर शक हुआ. जब उसने पूछताछ की तो लड़की की उम्र और धर्म की जानकारी मिलने पर उसने तुरंत बजरंग दल के अन्य सदस्यों को बुला लिया. इसके बाद सभी ने मिलकर दोनों को कर्नलगंज थाने पहुंचाया.
कानपुर से आया लव जिहाद का मामला
पुलिस ने लड़की से पूछताछ कर उसके माता-पिता को सूचना दी. फतेहपुर से पहुंचे माता-पिता ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि उनकी बेटी कब तासिब के संपर्क में आ गई. पिता ने आरोप लगाया कि युवक उनकी बेटी का पीछा करता था और उसे बहला-फुसलाकर अहमदाबाद ले जा रहा था. उनका शक है कि वह बेटी को बेचने की योजना में था.
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
हालांकि युवक का कहना है कि वह लड़की से निकाह करना चाहता था और अहमदाबाद में फैक्ट्री में काम करने का इरादा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एडीसीपी योगेश कुमार ने बताया कि लड़की के परिवार की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.