scorecardresearch
 

जिससे चल रही थी शादी की बात, वही भगा ले गया नाबालिग लड़की को अपने साथ

महिला ने बताया कि जब वह अस्पताल से घर लौटी तो पाया कि बेटी घर पर नहीं थी. आस-पास के इलाकों सहित रिश्तेदारों से बेटी के बारे में पता लगाया, लेकिन बेटी का कुछ भी पता नहीं चला. कई जगह बेटी को खोजा भी, लेकिन उसकी जानकारी नहीं मिली. 

Advertisement
X
नाबालिग को भगा ले गया युवक.
नाबालिग को भगा ले गया युवक.

यूपी के बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 11 वर्षीय नाबालिग की जिस युवक से शादी की बातचीत चल रही थी, लड़कीवालों के शादी के लिए मना करने पर वही युवक अपने रिश्तेदारों की मदद से नाबालिग को लेकर फरार हो गया. लड़की के परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही लड़की को बरामद करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, मामला बबेरू कोतवाली के इलाके का है. यहां की रहने वाली महिला ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने पुलिस को बताया कि बीती 30 जून को उसकी तबीयत खराब थी. वह इलाज के अस्पताल गई हुई थी. घर पर 11 साल उसकी बेटी मौजूद थी. 

पड़ोसी का जानने वाला बेटी को साथ ले गया

महिला ने आगे बताया कि जब वह अस्पताल से घर लौटी तो पाया कि बेटी घर पर नहीं थी. आस-पास के इलाकों सहित रिश्तेदारों से बेटी के बारे में पता लगाया, लेकिन बेटी का कुछ भी पता नहीं चला. कई जगह बेटी को खोजा भी, लेकिन उसकी जानकारी नहीं मिली. महिला ने आगे बताया कि बाद में पता चला कि कमासिन थाना इलाके के रहने वाला युवक बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ बाइक से ले गया. युवक हमारे पड़ोसियों का जानने वाला है.

Advertisement

दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार हैं: एसएचओ

घटना को लेकर जानकारी देते हुए बबेरू कोतवाली एसएचओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जिस युवक पर नाबालिग को साथ ले जाने का किडनैपिंग का केस दर्ज कराया गया है वह नाबालिग के परिवार का रिश्तेदार है. सामने आया है कि उसी युवक से नाबालिग के रिश्ते की बात भी चल रही थी, लेकिन लड़कीवालों ने शादी से मना कर दिया था. संभवत: इसी के चलते युवक नाबालिग को अपने साथ ले गया है. 

नाबालिग की मां ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. हमने केस दर्ज कर लिया है और पुलिस की टीम तैयार कर नाबालिग की तलाश के लिए लगा दी है. जल्द ही उसे बरामद किया जाएगा और मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement