UP: मंत्री सुरेश राही की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, लखनऊ से देवरिया जा रहे थे
मंत्री सुरेश राही की कार रविवार को गोरखपुर में हादसे का शिकार हो गई. गनीमत रही कि मंत्री को इस हादसे में चोट नहीं आई, हालांकि, उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जानकारी ली.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश राही की कार गोरखपुर में हादसे का शिकार हो गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि मंत्री को इस हादसे में चोट नहीं आई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
ये हादसा उस वक्त हुआ जब सुरेश राही लखनऊ से देवरिया जा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जानकारी ली.