scorecardresearch
 

मेरठ में ट्रैफिक पुलिस दारोगा कपड़े की दुकान से चोरी करता दिखा, वारदात CCTV में कैद

मेरठ के हापुड़ रोड की एक रेडीमेड गारमेंट्स दुकान से चोरी का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में ट्रैफिक पुलिस के दारोगा पर बैग चुपचाप उठाकर ले जाने का आरोप है. घटना सामने आने के बाद व्यापारी नेताओं ने विरोध जताया. आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
X
चोरी करता पकड़ा गया ट्रैफिक पुलिस का दरोगा
चोरी करता पकड़ा गया ट्रैफिक पुलिस का दरोगा

मेरठ के हापुड़ अड्डे पर मौजूद रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान से चोरी का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिस दारोगा चोरी करता दिखाई दे रहा है. यह मामला 10 जून का बताया जा रहा है.

आरोप है कि हापुड़ अड्डे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस दारोगा सुमित वशिष्ठ दुकान पर पहुंचा. वहां ग्राहकों की भीड़ थी, इसी दौरान दरोगा दुकान के काउंटर पर रखे तीन से चार पैकेट चुपचाप उठा कर ले गया. दुकानदार का यह भी आरोप है कि दारोगा लगातार उसे और ग्राहकों को परेशान कर रहा था और बिना वजह चालान काट रहा था.

चोरी करता पकड़ा गया दारोगा

ट्रैफिक पुलिस दारोगा का चोरी करने का वीडियो वायरल

वीडियो वायरल होते ही व्यापारी नेताओं में आक्रोश फैल गया. बीजेपी से जुड़े व्यापारी नेता अजय गुप्ता ने बताया कि उन्होंने ही यह वीडियो पुलिस अधिकारियों को भेजा. उन्होंने कहा कि दुकानदार ने उन्हें वीडियो दिखाया था, जिसमें दारोगा बिना बताए सामान ले जाता दिख रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस अधिकारियों को शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई. ट्रैफिक दरोगा सुमित वशिष्ठ को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मेरठ के एसएसपी ने मामले की जांच एसपी सिटी को सौंप दी है. इस घटना पर एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement