scorecardresearch
 

मेरठ: कचहरी में युवक ने सरेआम तानी पिस्टल, भीड़ देख हुआ फरार, जांच में हैरान कर देने वाली बात आई सामने

मेरठ कचहरी में एक युवक ने राहगीर पर पिस्टल तान दी, लेकिन भीड़ को आता देख पिस्टल छोड़कर फरार हो गया. पुलिस जांच में पता चला कि यह असली पिस्टल नहीं बल्कि गैस लाइटर था. आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement
X
नकली पिस्तौल तानने वाले युवक की तलाश में पुलिस
नकली पिस्तौल तानने वाले युवक की तलाश में पुलिस

मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कचहरी परिसर में बुधवार को एक युवक ने सरेआम शख्स पर पिस्टल तान दी. लेकिन जैसे ही वहां मौजूद भीड़ ने यह नजारा देखा, तो शोर मचाते हुए उसकी ओर दौड़ पड़ी. पकड़े जाने के डर से युवक पिस्टल छोड़कर मौके से फरार हो गया.

यह घटना करीब तीन बजे की बताई जा रही है, जब कचहरी में अचानक शोर मच गया. चश्मदीदों के मुताबिक एक युवक ने राह चलते किसी शख्स पर पिस्टल सटा दी. पीड़ित ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए. भीड़ को आते देख आरोपी वहां से भाग निकला, लेकिन पिस्टल छोड़कर भाग खड़ा हुआ. 

युवक पर तानी नकली पिस्टल

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिस्टल को जब्त कर लिया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी 

इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि जांच में पता चला है कि छोड़ी गई पिस्टल असली नहीं बल्कि गैस लाइटर है, जो देखने में बिल्कुल असली पिस्तौल जैसा लगती है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक कौन था और उसने यह हरकत क्यों की. इसके अलावा पुलिस ने कहा है कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement