scorecardresearch
 

UP: मऊ में 3 करोड़ के अवैध गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, असम से भेजा जा रहा था लखनऊ

उत्तर प्रदेश की मऊ पुलिस और एसओजी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग तीन करोड़ रुपए के अवैध गांजे के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गांजे को एक गाड़ी में सामान के अंदर बॉक्स में छिपाकर रखा गया था.

Advertisement
X
मऊ में 3 करोड़ के अवैध गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
मऊ में 3 करोड़ के अवैध गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की मऊ पुलिस और एसओजी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग तीन करोड़ रुपए के अवैध गांजे के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि 20 कुंतल 4 किलो 200 ग्राम इस अवैध गांजे को डीसीएम गाड़ी में सोफा और अन्य घरेलू सामानों के नीचे कुल 17 लोहे के बक्सों में रखकर लेकर जाया जा रहा था. यह गांजा असम से मऊ के रास्ते लखनऊ जा रहा था, जिसे रविवार रात को मऊ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है.

पकड़ा गया गांजा तस्कर सभाजीत चौहान सुल्तानपुर जनपद का रहने वाला है. चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर ने बताया कि वह तेजपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट सर्विस तेजपुर से ट्रांसफर सामान लेकर लखनऊ जा रहा है, लेकिन पुलिस की चेकिंग के बाद सामान के नीचे बक्सों में अवैध गांजा बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस पकड़े गए गांजा तस्कर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: 10 करोड़ का गांजा और हशीश जब्त... पुणे-मुंबई में पकड़े गए तीन तस्कर, विदेश से लाई गई थी खेप

मऊ के एसपी इलमारन ने बताया कि मऊ पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है. जिसमें एक अवैध गांजा तस्कर सभाजीत चौहान को गिरफ्तार किया गया है. सभाजीत के कब्जे से 2 टन 4 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने एक डीसीएम को भी बरामद किया है. मुखबिर की सूचना पर मऊ और बलिया रोड पर पटेल ढाबे के पास एक गाड़ी को रोककर चेक किया गया था. उसी में यह गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत कुल तीन करोड़ रुपए है. फिलहाल तस्कर को जेल भेजा रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि सेना और पुलिस के लोगों का जब रूटीन ट्रांसफर होता है, तब उनके सामानों को लेकर टांसपोर्ट करके लेकर जाया जाता है. इसी प्रकार यह लोग घरेलू सामानों के नीचे लोहे के बक्सों में यह गांजा रख कर लेकर जा रहे थे. यह माल असम के तेजपुर जिले से लखनऊ के लिए आ रहा था. कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को इस अच्छे काम के लिए 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. पकड़ी गई डीसीएम पर मेघालय का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement