scorecardresearch
 

Lathmar Holi 2024: चेहरे पर घूंघट और हाथ में लट्ठ... बरसाने में खेली जाएगी ऐसी होली... पुलिस प्रशासन ने की खास तैयारी

बरसाने की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली (lathmar holi of barsana) शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं. लट्ठमार होली में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम कर रहा है. यहां दो हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया जाएगा. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी.

Advertisement
X
बरसाने की लट्ठमार होली. (File)
बरसाने की लट्ठमार होली. (File)

Lathmar Holi 2024: रंगों का उत्सव होली को लेकर देशभर में तैयारियां चल रही हैं. भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में होली का उत्सव कई दिन पहले ही शुरू हो जाता है. यहां मथुरा, वृंदावन और बरसाना की होली के कई रंग हैं. होली के उत्सव को देखने के लिए देश-विदेश से लोग मथुरा-बरसाना पहुंचते हैं. यहां की लट्ठमार होली विश्व प्रसिद्ध है.

मथुरा, वृंदावन और बरसाना में होली खेलने का अंदाज अलग ही होता है. कहीं फूलों की होली, कहीं रंग-गुलाल तो कहीं लड्डू, कहीं लट्ठमार होली मनाने की परंपरा है. इस बार बरसाना में 18 मार्च को लट्ठमार होली खेली जाएगी. वहीं नंनदगांव में 19 मार्च को मनाई जाएगी.

Lathmar Holi 2024: बरसाने की लट्टमार होली की धूम... पुलिस प्रशासन ने की खास तैयारी, दो हजार से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात

कैसे मनाई जाती है लट्ठमार होली?

विश्व-प्रसिद्ध लट्ठमार होली बरसाना में मनाई जाती है. इसमें महिलाएं, जिन्हें हुरियारिन कहते हैं, वे लट्ठ लेकर हुरियारों को यानी पुरुषों को मजाकिया अंदाज में पीटती हैं. इस लट्ठमार होली में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. पुरुष सिर पर ढाल रखकर हुरियारिनों के लट्ठ से खुद का बचाव करते हैं. इस दिन महिलाओं और पुरुषों के बीच गीत और संगीत की प्रतियोगिताएं भी होती हैं.

पुलिस ने इस तरह तैयार किया सुरक्षा चक्र

विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लट्ठमार होली के लिए पुलिस ने सुरक्षा चक्र तैयार कर लिया है. आसमान से जमीन तक पुलिस की नजर रहेगी. मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. बृजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करना है,  ड्यूटी पर न आने वाले जवानों पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

Lathmar Holi 2024: बरसाने की लट्टमार होली की धूम... पुलिस प्रशासन ने की खास तैयारी, दो हजार से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात

छह जोन में बांटा गया पूरा कस्बा

कस्बे को 6 जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक जोन पर जनरल मजिस्ट्रेट रहेंगे. प्रत्येक सेक्टर पर सीओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. 150 स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. वहीं 10 वॉच टावर बनाए गए हैं. पूरे मेला क्षेत्र में नजर रखी जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था में 6 एसपी, 15 सीओ, 60 इंस्पेक्टर, 300 एसआई तैनात रहेंगे.

इनके अलावा 1200 हेड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबल, 500 होमगार्ड, ट्रैफिक निरीक्षक, 150 ट्रैफिक कॉन्स्टेबल, पांच कंपनी पीएसी, 10 दमकल टीम, चार गाड़ी फायर ब्रिगेड, छह घुड़सवार व बम स्क्वॉड टीम तैनात रहेगी. घटिया गुलाल बेचने वालों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस वर्ष रूट प्लान में बदलाव किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement