scorecardresearch
 

मिट्टी में मिल गए 6 करोड़... मथुरा पानी की टंकी हादसे में जांच के आदेश, कमेटी को 7 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

Mathura Water Tank Accident: मथुरा जिला प्रशासन ने पानी की टंकी के ढहने की घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. रविवार शाम टंकी गिरने के कारण दो लोगों की मौत हो गई थी और दर्जन भर घायल हो गए थे.

Advertisement
X
मथुरा में पानी की टंकी गिरने के बाद का मंजर
मथुरा में पानी की टंकी गिरने के बाद का मंजर

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला प्रशासन ने ओवरहेड पानी की टंकी के ढहने की घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. रविवार शाम टंकी गिरने के कारण दो लोगों की मौत हो गई थी और दर्जन भर घायल हो गए थे. हादसे को लेकर कमेटी को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. 

दरअसल, बीते दिन घनी आबादी वाले कृष्णा विहार इलाके में ढही टंकी के मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी और 12 लोग घायल हो गए थे. टंकी गिरने के बाद इसकी क्वालिटी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि इसका निर्माण 3 साल पहले यानि 2021 में ही हुआ था. इस हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा गठित जांच कमेटी की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) करेंगे और इसमें उत्तर प्रदेश जल निगम, लोक निर्माण विभाग और वृंदावन नगर निगम के अधिशासी अभियंता सदस्य के रूप में शामिल होंगे. 

पैनल द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद, जिला मजिस्ट्रेट  दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए सरकार को अपनी सिफारिशें भेजेंगे.  मजिस्ट्रेट ने कहा कि गंगाजल पेयजल परियोजना के तहत 6 करोड़ रुपये की लागत से जल निगम द्वारा 2021 में टंकी का निर्माण पूरा किया गया था. 

Advertisement

2021 में हुआ निर्माण और 2024 में धराशाई

गौरतलब है कि पानी की टंकी गिरने के बाद इसके निर्माण में भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है. क्योंकि, 2021 में ही इस टंकी का निर्माण हुआ था. बताया जा रहा है कि टंकी से लगातार पानी का रिसाव (लीकेज) हो रहा था लेकिन किसी ने इसका संज्ञान नहीं लिया. इसका निर्माण इलाके में गंगा जल पानी की सप्लाई के लिए किया गया था. इस बीच रविवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश के दौरान पानी की ये टंकी अचानक भरभराकर गिर गई. जिसके मलबे में कई लोग दब गए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement