scorecardresearch
 

'जब गोली चलानी होती है तो...', संभल फायरिंग पर सपा नेता की 2 गन थ्योरी

यूपी के संभल में 24 नवंबर को उस वक्त हिंसा हो गई, जब कोर्ट के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर की टीम शाही जामा मस्जिद में सर्वे करने पहुंची थी. भीड़ ने पथराव किया और आगजनी कर दी. इस पूरे बवाल में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 पुलिसवालों समेत 24 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
संभल में हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाला.
संभल में हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाला.

उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा का मामला गरमाता जा रहा है. आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस की गोली लगने से चार लोगों की जान गई है. हालांकि, पुलिस ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है. अब विधानसभा में नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पांडेय ने दावा कि यूपी पुलिस दो असलहे लेकर चलती है. एक गैर कानूनी बंदूक होती है. जब गोली चलानी होती है तो इसी गैर कानूनी बंदूक का उपयोग करते हैं.

यूपी के संभल में 24 नवंबर को उस वक्त हिंसा हो गई, जब कोर्ट के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर की टीम शाही जामा मस्जिद में सर्वे करने पहुंची थी. भीड़ ने पथराव किया और आगजनी कर दी. इस पूरे बवाल में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 पुलिसवालों समेत 24 लोग घायल हो गए. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने हिंसा की जानकारी लेने के लिए 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को संभल भेजने का निर्णय लिया है. ये डेलिगेशन विधानसभा में नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में जा रहा है.

'पुलिस के अत्याचार देखने संभल जाएंगे'

अब सपा नेता माता प्रसाद पांडेय का बयान आया है. उन्होंने कहा, हम संभल जाएंगे और देखेंगे कि पुलिस ने क्या अत्याचार किया है. ये घटना कैसे हुई, इसका पता करेंगे. जो नौजवान मारे गए हैं, उनके परिवार से मिलेंगे. हम उनसे भी पूछेंगे कि ये परिस्थिति कैसे बनी. हम विस्तृत जानकारी के बाद रिपोर्ट तैयार करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सौंपेंगे.

Advertisement

'हमने फर्जी मुकदमे का मामला उठाया'

उन्होंने कहा, हम जाना चाह रहे हैं लेकिन पुलिस (DG) हमें कह रही है कि आप लोग (प्रतिनिधिमंडल) 3 दिन के बाद ही संभल जाएं. हमने पुलिस से कहा है कि वहां फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं और गिरफ्तारियां हो रही हैं. हमने निष्पक्ष जांच की मांग की है और उन्होंने आश्वासन दिया है. पांडेय ने कहा, हमने अपनी पार्टी के सांसद पर फर्जी मुकदमे का मुद्दा भी उठाया है. भाषण की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा, प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को एकत्रित किया जा रहा है.

'पुलिस दो असलहे लेकर चलती है...'

ज्यादती और जुल्म के आरोप लगाए जाने पर पांडेय ने कहा, पुलिस कभी अपने किए हुए काम की जिम्मेदारी नहीं लेती है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कोई एक-दूसरे को गोली मार सकता है? आजकल यह प्रवृत्ति चल गई है कि पुलिस दो असलहे (बंदूक) रखती है. एक गैर कानूनी असलहा होता है. एक सरकारी असलहा होता है. जब गोली चलानी होती है तो गैर कानूनी बंदूक से चलाते हैं. हालांकि, सरकारी स्तर पर ऐसे अवसर बेहद कम आते हैं. जो दूसरे प्रकार के असलहे रखते हैं, उसी से गोली चलाते हैं. हमको जहां तक जानकारी मिलती है. एक केस नहीं, बल्कि तमाम घटनाएं इस प्रकार की हुई हैं.

Advertisement

कौन-कौन सपा नेता जाएंगे संभल

- माता प्रसाद पांडे, नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा 
- लाल बिहारी यादव, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद 
- जावेद अली, राज्यसभा सांसद 
- हरिंदर मलिक, लोकसभा सांसद 
- रुचि वीरा, लोकसभा सांसद 
- जिया उर रहमान बर्क, लोकसभा सांसद 
- नीरज मौर्य, लोकसभा सांसद 
- नवाब इकबाल, विधायक 
- पिंकी यादव, विधायक 
- कमाल अख्तर, विधायक 
- जयवीर यादव, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद 
- शिवचरण कश्यप, जिलाध्यक्ष बरेली

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement