scorecardresearch
 

पत्नी को Noida की जगह बिहार में रखना चाहता था पति, वो बॉयफ्रेंड संग बेंगलुरु भाग गई

Married woman eloped with her lover: शादीशुदा महिला ने पुलिस को बताया कि प्राइवेट जॉब करने वाला पति उसे बहुत ही कम समय देता था. साथ ही उसे बिहार स्थित गांव लौटाना चाहता था और वह वापस नहीं जाना चाहती थी. इसी बीच सोशल मीडिया के जरिए वह एक युवक के संपर्क में आई और युवक उसे अपने साथ बेंगलुरु ले गया. 

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पति के संग किराए के घर में रहने वाली एक महिला अपने बच्चे को लेकर करीब 7 दिन पहले लापता हो गई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर खोजबीन शुरू की तो महिला अपने प्रेमी संग कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मिली. 

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा का यह मामला है. यहां के बिशनपुरा गांव में बिहार जिले के दरभंगा जिले का निवासी अपनी पत्नी और एक बच्चे संग रहता था. शादीशुदा शख्स एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. उसने 14 अक्टूबर को स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पत्नी और दो साल का बेटा घर से गायब हैं. साथ ही घर में रखे  जेवरात और नगदी भी नहीं हैं. 

शिकायत के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो महिला के मोबाइल की लोकेशन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मिली. पुलिस की टीम नोएडा से बेंगलुरु पहुंची तो महिला अपने बच्चे और प्रेमी संग मिली. 

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि प्राइवेट जॉब करने वाला पति उसे बहुत ही कम समय देता था. साथ ही उसे दरभंगा स्थित गांव लौटाना चाहता था और वह वापस नहीं जाना चाहती थी.  इसी बीच सोशल मीडिया के जरिए वह एक युवक के संपर्क में आई और युवक उसे अपने साथ बेंगलुरु ले गया. 

Advertisement

इसके अलावा, पुलिस के सामने महिला ने अपने पति पर प्रताड़ना के भी आरोप लगाए. पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद जरूरी लिखा पढ़ी करवाई और महिला को बच्चे समेत उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया. जबकि पति को हिदायत देकर बैरंग लौटा दिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement