उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सिरफिरे की सनक ने एक महिला की जान ले ली. दरअसल दिल्ली मेरठ- एक्सप्रेस-वे पर कुछ महिलाएं काम कर रही थी. इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक रॉन्ग साइड से आया और महिलाओं को देखकर अश्लील इशारे करने लगा. एक महिला ने इसका विरोध किया और सिरफिरे को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागी. इसी दौरान वो एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई.
तुरंत ही महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला के साथ काम करने वाली अन्य महिलाओं ने पुलिस को बताया कि सिरफिरा पेंट खोलकर अश्लील हरकत कर रहा था. उसे पकड़ने के लिए मृतका दौड़ी थी. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
तेज रफ्तार कार में महिला को मारी टक्कर, हुई मौत
इसके अलावा महिलाओं ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार ऐसी हरकतों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि आरोपी पहले भी ऐसी हरकतें करता रहा है.
बाइक सवार युवक ने की थी अश्लील हरकत
मृतका मसूरी थाना क्षेत्र के नहाल गांव में अपने तीन बच्चों और पति के साथ रहती थी. घटना के दिन वो मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर जाती थी. पिछले कुछ दिनों से एक अनजान युवक वहां आता था और अश्लील हरकतें करता था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अश्लील हरकतें करने वाले युवक को पकड़ने का प्रयास कर रही है. घटना स्थल के आसपास की जगह से सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.