उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक युवक पुलिस की ट्रेनिंग के लिए फर्जी दस्तावेज लेकर पहुंच गया. हालांकि ट्रेनिंग सेंटर में अधिकारियों ने जब जांच की तो ज्वाइनिंग लेटर फेक पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी ने बताया कि आरोपी शुभम सिंह, रायबरेली जिले का रहने वाला है. आरोपी फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ पुलिस ज्वाइनिंग ट्रेनिंग कोर्स (जेटीसी) में शामिल हुआ था. अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) राधेश्याम राय के मुताबिक मामला तब प्रकाश में आया, जब गोंडा में पुलिस लाइंस में जेटीसी में शामिल होने वाले कैडेटों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें: 'सोशल मीडिया पर नियम विरुद्ध पोस्ट ना करें', यूपी पुलिस के नवनियुक्त सिपाहियों के लिए निर्देश जारी
युवक को 14 दिन के लिए भेजा गया न्यायिक हिरासत में
इस दौरान शुभम सिंह द्वारा प्रस्तुत नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया. जेटीसी प्रभारी की शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. एएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. युवक का पुलिस भर्ती प्रक्रिया में चयन नहीं हुआ था. मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.
आपको बता दें कि इससे पहले सहारनपुर जिले में एक लड़की पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर पहुंची थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. लड़की ने दूसरे के ज्वाइनिंग लेटर को फर्जी तरीके से एडिट किया था.
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से 62 हजार से ज्यादा सिपाही के पदों की भर्तियों का रिजल्ट जारी किया गया था. चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसी क्रम में वे संबंधित पुलिस ट्रेनिंग सेंटरों पर पहुंच रहे हैं.