scorecardresearch
 

UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 जिलों के डीएम समेत 16 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को 6 जिलों अयोध्या, चंदौली, अमेठी, बदायूं, इटावा और कन्नौज के जिलाधिकारियों समेत 16 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया. एक दिन पहले 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (PTI Photo)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (PTI Photo)

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बड़ा प्रशासनिक फेरबदेल किया. योगी सरकार ने सोमवार को 9 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया था, उसके बाद मंगलवार को 6 जिलों अयोध्या, चंदौली, अमेठी, बदायूं, इटावा और कन्नौज के जिलाधिकारियों समेत 16 और आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास बनाया गया है. चंदौली के डीएम निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या का नया डीएम बनाया गया है.

Advertisement

प्रयागराज नगर निगम के आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग चंदौली के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं. इसी तरह जौनपुर के सीडीओ सीलम साईं तेजा को प्रयागराज नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है. गोरखपुर की जॉइंट मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को सीडीओ जौनपुर, अमेठी की डीएम निशा को राष्ट्रीय आयुष मिशन का निदेशक बनाया गया है. सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान को डीएम अमेठी, उच्च शिक्षा विभाग के उच्च सचिव शिपु गिरि को सहारनपुर नगर आयुक्त, राष्ट्र आयुष मिशन के निदेशक महेंद्र वर्मा को रेरा सचिव के पद पर तैनाती दी गई है.

यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा में विदेशी हाथ… क्या पश्चिम बंगाल में उपद्रवियों को 'योगी मॉडल' ही देगा जवाब?

मुख्यमंत्री योगी के मुख्य सचिव कन्नौज के डीएम बने

इसके अलावा कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला को इटावा का जिलाधिकारी बनाया गया है. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का डीएम बनाया गया है. इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं का जिलाधिकारी बनाया गया है. बदायूं के डीएम निधि श्रीवास्तव का तबादला उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव पद पर हुआ है. मुजफ्फरनगर के सीडीओ संदीप भागिया को गौतमबुद्धनगर का राज्य कर अपर आयुक्त, मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमल किशोर देशभूषण को सीडीओ मुजफ्फरनगर और प्रतीक्षारत आईएएस राजकुमार को ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. योगी सरकार ने संभल की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को जिले में तीन और पीसीएस अधिकारियों की तैनाती की. सुधीर कुमार को एसडीएम अलीगढ़ से नगर मजिस्ट्रेट संभल, विकास चंद्र को एसडीएम कुशीनगर से एसडीएम संभल और आशुतोष तिवारी को एसडीएम बस्ती से एसडीएम संभल बनाया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'दंगाइयों का इलाज सिर्फ डंडा, लातों के भूत बातों से नहीं मानते...', बंगाल हिंसा पर बोले CM योगी

एक दिन पहले हुआ था 9 IAS अफसरों का तबादला

इससे पहले सोमवार को योगी सरकार ने समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा का तबादला महानिरीक्षक निबंधन पद पर किया था. लोक निर्माण विभाग में तैनात भूपेंद्र चौधरी को आयुक्त, खाद एवं रसद विभाग बनाया गया. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर हीरालाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाया गया. सचिव रेरा प्रमोद कुमार उपाध्याय आयुक्त गन्ना एवं चीनी के पद पर भेजा गया है, जबकि गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को दो माह के अवकाश पर जाने की वजह से प्रतीक्षारत कर दिया गया. गृह विभाग के सचिव वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ बनाया गया. बी. चंद्रकला को सचिव पंचायती राज बनाया गया. उनके पास महिला कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी है. नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अमित कुमार सिंह को निदेशक पंचायती राज विभाग बनाया गया. सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement