उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गैंगस्टर वासुदेव पर जिला प्रशासन का हंटर चला है. बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है. पुलिस ने गांव में मुनादी लगवा कर एलान किया कि डीएम के आदेश पर सस्ते प्लाट और मकान बेचने के नाम पर आम जनता के साथ धोखा धडी की गई है. इस मामले में आधे दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, थाना देवा पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के आरोपी गोठवा दरखा थाना के रहने वाले वासुदेव यादव, वीरेंद्र तिवारी, पटेसरी देवी और दिनेश कुमार वर्मा साथ मिलकर 5-8 वर्षों से आर्थिक, धोखाधड़ी और जालसाजी कर लोगों को सस्ती आवासीय जमीन का लालच देकर और रुपये लेकर रजिस्ट्री न करने जैसे अपराध में लिप्त हैं.
ये भी पढ़ें- हवालात से फिल्मी अंदाज में फरार हुए दो कुख्यात गैंगस्टर, SSP ने तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
फर्जी भूमि का बैनामा करने वालों में हड़कंप
इस संगठित गिरोह के द्वारा अर्जित की गई चल/अचल संपत्ति को जब्त किया गया है. इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपये है. साथ ही एचडीएफसी बैंक में कुल जमा रकम 8 लाख 97 हजार 589 रुपये को पुलिस द्वारा चिन्हित कर जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी को बताया गया है. डीएम की इस कार्रवाई से फर्जी भूमि का बैनामा करने वालों में हड़कंप मच गया है.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि बासुदेव यादव और उसके साथियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है. इस कार्रवाई में करीब डेढ़ करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है. जिसे आरोपी ने अपराध करके अर्जित किया था.