लखनऊ के सरोजनी नगर में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि मृतका के पड़ोस में रहने वाली एक युवती ने अंजाम दिया था. इस हत्याकांड में उसका प्रेमी भी साथ था. पुलिस ने हत्यारोपी युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि पड़ोस में रहने वाली युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर 70 साल की सरला काका की लूट के बाद हत्या की थी. पुलिस ने किराये पर रहने वाली आरोपी युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के पास से लूटे जेवरात व मोबाइल को बरामद कर लिया है.
दरअसल, 5 अगस्त को सरोजनी नगर की एलडीए कॉलोनी में बुजुर्ग सरला काका की हत्या कर दी गई थी. उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे और गले पर निशान थे. सरला अकेले घर में रहती थीं. उनके पति अशोक काका की पहले ही मौत हो चुकी है. वो रेलवे कर्मचारी थे. सरला की एक बेटी और बेटा है. बेटी रश्मि परिवार के साथ अहमदाबाद में रहती है, वहीं बेटा अमित सीमेंट की कंपनी में काम करता है और अपने परिवार के साथ गोरखपुर में रहता है.
मौके पर मौजूद मृतका के देवर की बहू साक्षी ने बताया कि वह अपनी बेटी का फोन नहीं उठा रही थीं, जिसके बाद उनकी बेटी ने मेरी सास को फोन किया और पता करने बोला कि वो फोन क्यों नहीं उठा रही हैं, जिसके बाद मेरी सास ने मुझे फोन किया. जब मैं उनके घर के अंदर दाखिल हुई तो देखा कि नीचे का दरवाजा खुला हुआ है और जिस कमरे में वह (सरला) रहती थीं, वहां दरवाजा बंद था. मैंने जैसे ही वो दरवाजा खोला तो होश उड़ गए. सरला ताई जमीन पर पड़ी हुई थीं. उनके पैर बंधे हुए थे, गले में गमछा फंसा हुआ था. सिर के पीछे से खून बह रहा था.