scorecardresearch
 

'दोषियों की होगी गिरफ्तारी...', मोहित पांडे के परिजनों से मुलाकात कर बोले डिप्टी CM बृजेश पाठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी मोहित पांडे के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि दोषियों की गिरफ़्तारी भी होगी और सस्पेंशन भी होगा. साथ ही दोषी पाए जाने पर बड़े अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

Advertisement
X
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मोहित पांडे के बच्चों के साथ
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मोहित पांडे के बच्चों के साथ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक थाने में पुलिस कस्टडी में मोहित पांडे की मौत का मामला गरमा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां परिवार से मुलाकात की थी. वहीं, अब प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी मोहित पांडे के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ महानगर अध्यक्ष आनन्द भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: बीजेपी सदस्यता अभियान: यूपी में किसने, कितने लोगों को पार्टी से जोड़ा? टॉप पर CM योगी, जानिए बृजेश पाठक-केशव मौर्य का हाल

बृजेश पाठक ने पीड़ित के परिवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि उच्च स्तर के अधिकारियों की भी लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. दोषियों की गिरफ़्तारी भी होगी और सस्पेंशन भी होगा. हर हाल में पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा.

इससे पहले मोहित के परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी. सीएम योगी ने परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने इस मामले में दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई किए जाने का भरोसा भी दिया है. मुख्यमंत्री ने परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौन है आदेश नाम का शख्स? जिससे मृतक मोहित पांडे का हुआ था झगड़ा, देखें परिजन क्या बोले

लखनऊ की बख्शी तालाब सीट से बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के साथ सुबह करीब 10 बजे मोहित पांडेय का परिवार मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पहुंचा था. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी. बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी. किसी भी दोषी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा. 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला

लखनऊ के चिनहट में मोहित पांडेय की मौत के मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने यूपी सरकार से सवाल पूछा कि क्या जिसकी हिरासत में मोहित की मौत हुई है उस पर बुलडोज़र चलेगा? अखिलेश ने कहा कि काश, जान लेने वाले मुआवजे में जीवन भी दे सकते. 

'दिवाली पर किसी के घर का चिराग बुझाया'

मोहित पांडेय की मौत के मामले में अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर लिखा- "काश जान लेने वाले मुआवजे में जीवन भी दे सकते. दिवाली पर जिन्होंने किसी के घर का चिराग बुझाया है उम्मीद है वो झूठ के दीये नहीं जलाएंगे, झूठी रोशनी से अपने शासनकाल का घोर काला अंधकार मिटाने की कोशिश नहीं करेंगे. जनता पूछ रही है, जिसकी हिरासत में मौत हुई है उस पर बुलडोज़र चलेगा? निंदनीय!"

Advertisement

इससे पहले सपा मुखिया ने कहा था कि- उत्तर प्रदेश की राजधानी में पिछले 16 दिनों में पुलिस ‘हिरासत में मौत (हत्या पढ़ा जाए)’ का दूसरा समाचार मिला है. नाम बदलने में माहिर सरकार को अब ‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ रख देना चाहिए. पीड़ित परिवार की हर मांग पूरी की जाए, हम उनके साथ हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement