लखनऊ के चिनहट थाने के लॉकअप में मोहित पांडे नाम के युवक की मौत का मामला तूल पकड़ चुका है. थोडी देर पहले मोहित पांडे के परिजनों ने सीएम योगी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है. साथ ही परिवार को 10 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी गई है. घरवालों के आरोपों के मुताबिक हिरासत में मोहित की बेरहमी से पिटाई की गई.