scorecardresearch
 

स्कूल के बगल में शराब का ठेका… LKG के छात्र ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका, जल्द हटवाएं इसे  

स्कूल के पास दारू का ठेका हटवाने के लिए कानपुर के एलकेजी छात्र ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. इस मामले में कोर्ट ने आबकारी विभाग से जवाब तलब किया है. जयपुरिया स्कूल के बगल की तीसरी बिल्डिंग में खुले देसी शराब के ठेके के मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए 13 मार्च की तारीख दी है. फिलहाल, एलकेजी के बच्चे के द्वारा हाई कोर्ट में याचिका लगाए जाने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है.  

Advertisement
X
कानपुर का जयपुरिया स्कूल, जिसके बगल में बना है शराब का ठेका.
कानपुर का जयपुरिया स्कूल, जिसके बगल में बना है शराब का ठेका.

5 साल की जिस मासूम उम्र में बच्चे चॉकलेट और टॉफी खाते हैं. कानपुर में उसी उम्र के एक बच्चे ने अपने स्कूल के पास से शराब के ठेका हटवाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. एलकेजी के छात्र का कहना है कि स्कूल जाते समय और वापस आते समय शराब के ठेका की वजह से बदतमीजी होती है. आए दिन शराब पीकर लोग लड़ाई-झगड़ा करते हैं. 

कानपुर के 5 साल के छात्र की तरफ से शराब का ठेका हटवाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका लगाने का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. ठेका समय के बाद भी खुला रहता है. इसलिए इसको हटाया जाए. इसके के पहले छात्र ने अपने पिता के द्वारा आबकारी विभाग और जिलाधिकारी से शिकायत भी की थी. मगर, कोई कार्यवाही नहीं होने पर उसने वकील के माध्यम से हाई कोर्ट में जनहित याचिका लगाई है. 

यहां देखें वीडियो...

यह भी पढ़ें- पुलिस भर्ती की तैयारी… फिर दोस्तों के चक्कर में बना लुटेरा, पान-मसाला लूट मामले में पांच गिरफ्तार

 

शराब के ठेके की वजह से होती है परेशानी

कानपुर के आजाद नगर नगर में रहने वाले प्रसून दीक्षित का पांच साल का बेटा अर्थव दीक्षित एलकेजी में पढ़ता है. वह आजाद नगर के एमके जयपुरिया स्कूल का छात्र है. वह जब रोज स्कूल जाता है, तो शराब के ठेके पर भीड़ देखकर उसको परेशानी होती है. 

Advertisement

ठेके के बाहर कभी-कभी लड़ाई भी उसने देखी है, जिसको लेकर उसने अपने पिता से कई बार पूछा कि पापा यहां ठेका क्यों बना है. इसको हटवाइए. बेटे की बार-बार की गुजारिश से पिता शराब का ठेका हटवाने के लिए आबकारी विभाग से लेकर सभी जिम्मेदार अधिकारियों को लेटर लिख चुके हैं. 

कानून कहता है यह बात 

कानून भी यह है कि स्कूल के 50 मीटर के दायरे में शराब के ठेके नहीं होने चाहिए. छात्र के पिता का कहना है बेटे की जिद से हमने बेटे के तरफ से ही हाई कोर्ट में शराब का ठेका हटवाने के लिए याचिका लगाई है. बेटा कहता है कि शराब का ठेका यहां से हटवाइए, तभी हम स्कूल जाएंगे. 

आबकारी विभाग ने दिया ये जवाब 

हमने हाई कोर्ट के अधिवक्ता अभिलाष शर्मा के जरिये बेटे की तरफ से याचिका लगवाई है. इसमें आबकारी विभाग ने हमको पहले जवाब दिया था 30 साल से शराब का ठेका यहां खुला हुआ है. स्कूल अभी साल 2019 में खोला गया है. आबकारी विभाग का यह जवाब भी हमने बेटे की तरफ से हाई कोर्ट में लगाया है.

इस मामले में हाई कोर्ट ने 13 मार्च को सुनवाई की तारीख दी है. इसके साथ ही आबकारी विभाग से भी जवाब मांगा गया है. अगर स्कूल 2019 में खुल गया था और ठेका स्कूल के बगल में है, तो इसका रिन्यूवल फिर कैसे हो रहा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement