scorecardresearch
 

'गिर गया था भाई, उसी में लगी है चोट...' संभल हिंसा में जान गंवाने वाले अयान का आखिरी Video

Sambhal Violence: वीडियो में घायल अयान बता रहा है उसे कैसे चोट लगी. अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे इमरजेंसी में भर्ती करने के लिए स्ट्रेचर से ले जाया जा रहा था. इस दौरान पूछने पर स्ट्रेचर पर लेटे अयान ने कहा- 'गिर गया था भाई... उसी में चोट लगी है.'

Advertisement
X
संभल हिंसा में मारे गए युवक अयान का वीडियो
संभल हिंसा में मारे गए युवक अयान का वीडियो

संभल हिंसा में मरने वाले चार नौजवानों में से एक अयान का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में घायल अयान बता रहा है उसे कैसे चोट लगी. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे इमरजेंसी में भर्ती करने के लिए स्ट्रेचर से ले जाया जा रहा था. इस दौरान पूछने पर स्ट्रेचर पर लेटे अयान ने कहा- 'गिर गया था भाई... उसी में चोट लगी है.'

दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अयान की डेथ से कुछ मिनट पहले का है. घटना को लेकर इसे अयान के आखिरी बयान के रूप में माना जा रहा है. मुरादाबाद जिला अस्पताल में इलाज के लिए अयान 24 नवंबर को लाया गया था, जहां से परिजन उसे टीएमयू लेकर गए थे. वहीं देर रात उसकी मौत हो गई थी. 

हालांकि, अयान की मौत को लेकर परिवार वाले पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि अयान की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है. वहीं, पुलिस ने इस बात से इनकार किया है. फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है. संभल के उपद्रवियों की धरपकड़ में जगह-जगह छापेमारी चल रही है. 

संभल में 4 लोगों की जान कैसे गई 

मामले में विपक्ष और मृतक के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि मौतें पुलिस फायरिंग में हुई. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कमिश्नर कहते हैं कि बिलाल, नईम, अयान और कैफ की हिंसा के दौरान मौत पुलिस की गोली से नहीं बल्कि 315 बोर की गोली से हुई है. यानी देसी कट्टे से चली गोली से चार लोगों की मौत हुई. वहीं, संभल की पुलिस कहती है कि उसने एक गोली नहीं चलाई. जो चलाई वो रबर बुलेट है.

Advertisement

पुलिस का दावा है कि यह पूरी हिंसा सुनियोजित था. इसके पीछे सांसद जियाउर्रहमान बर्क से लेकर विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल और मस्जिद के सदर जफर अली तक की भूमिका है. फिलहाल, पुलिस ने सात मुकदमे दर्ज किए हैं. कुल दो दर्जन से ज्यादा लोग नामजद हैं और 2750 अज्ञात हैं. पुलिस ने अब तक दो दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement