scorecardresearch
 

भरी पंचायत में प्रेमी से कराई पत्नी की शादी, बच्चों को भी सौंपा... लखीमपुर के पति ने बताया क्यों उठाया ये कदम

पूरा मामला जिले के निघासन थाना क्षेत्र के गांव का है, जहां तीन बच्चों की मां का पड़ोस के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी जब महिला के पति को हुई तो उसने अपनी पत्नी की शादी पड़ोस के रहने वाले प्रेमी से ही करा दी. जो अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

Advertisement
X
लखीमपुर में पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई
लखीमपुर में पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी द्वारा उसकी हत्या करा दिए जाने के डर से ऐसा कदम उठाया जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, शख्स ने अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी के हाथ में थमा दिया. दंपति के तीन बच्चे हैं.  

आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के निघासन थाना क्षेत्र के गांव का है, जहां तीन बच्चों की मां का पड़ोस के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी जब महिला के पति को हुई तो उसने अपनी पत्नी की शादी पड़ोस के रहने वाले प्रेमी से ही करा दी. जो अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

जानकारी के मुताबिक, झारखंड निवासी 35 वर्षीय राजविंदर कौर का विवाह 18 वर्ष पूर्व लखीमपुर के 42 साल के गुरनाम सिंह के साथ हुआ था. गुरनाम पेशे से किसान है. गुरनाम की बड़ी बेटी 18 साल की है, जबकि दूसरी बेटी 11 साल की और एक बेटा 10 वर्ष का है. 

गुरुनाम सिंह की पत्नी राजविंदर कौर का पड़ोस के रहने वाले 36 साल के सतनाम सिंह से प्रेम प्रसंग हो गया. गुरुनाम को जब मामले की जानकारी हुई तो उसने गांव के संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर पत्नी राजविंदर की शादी पड़ोसी सतनाम से करा दी. सतनाम ने राजविंदर के तीन बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली है. 

Advertisement

गुरनाम के घर से महज 50 मीटर दूर सतनाम का घर है. गुरनाम ने बताया कि सतनाम उसके सगे ताऊ महेंद्र सिंह का लड़का है. सतनाम की पहले ही शादी हो चुकी है. उसकी पहली पत्नी का नाम भी राजविंदर है.  

बकौल सतनाम सिंह- मुझे पत्नी और उसके प्रेमी से जान माल का खतरा बना हुआ था. पूर्व में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें पत्नी के प्रेमी द्वारा पति की हत्या की गई है. इसलिए डर के मारे मैंने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. ताकि वो भी खुश रहे और मैं भी जीवित रहूं. 

सतनाम ने कहा कि दोनों का करीब तीन साल से चक्कर चल रहा था. बहुत समझाया लेकिन पत्नी नहीं मानी. थाना-पुलिस भी हुआ, जेल तक गए. इसलिए आखिर में पत्नी को प्रेमी को उसके प्रेमी के हाथ सौंप दिया.  

वहीं, सतनाम सिंह (महिला के प्रेमी) ने कहा कि प्रेम संबंध क्या हमारा तो बस उनके घर आना-जाना था. जब उनमें लड़ाई झगड़ा होता तो हम बीच बचाव करने जाते थे. अब पंचायत और परिवार के लोगों ने दबाव बनाकर रिश्ता करवा दिया. 

बीते 26 मई को गांव में पंचायत बुलाई और राजविंदर कौर की शादी उसके ताऊ के लड़के सतनाम से करा दी गई. पत्नी राजविंदर का आरोप है कि पति गुरनाम मारपीट करता था. कई बार पंचायत में भी बात गई, लेकिन वह नहीं सुधरा. सतनाम से उसका रिश्ता तीन साल से है. सतनाम ने उसे सहारा दिया. इसलिए उसके साथ रहने का फैसला किया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement