उत्तर प्रदेश के रामपुर पुलिस ने अपने अपहरण की साजिश रचने वाले आरोपी सतीश को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने अपने ऊपर चल रहे कर्ज को निपटाने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची. इसके बाद अपने फोन से घरवालों को मैसेज करके फिरौती मांगनी शुरू की. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के मुताबिक, सतीश कोतवाली शाहबाद का रहने वाला है. वह अपने दोस्त यशपाल के साथ मुरादाबाद चला गया. इसके बाद यशपाल चंडीगढ़ या हिमाचल नौकरी करने चला गया. फिर सतीश मुरादाबाद से गुड़गांव चला गया. वहां जाने के बाद सतीश को 4 से 5 लाख रुपये की जरुरत पड़ गई.
मेरा अपहरण हो गया है, लिखा था मैसेज
उसने अपने अपरहण का प्लान बनाया. एक-दो दिन गायब रहा और फिर गुडगांव से उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को को मैसेज किया कि मेरा अपहरण हो गया है. फिर खुद ही अपहरणकर्ता बनकर मैसेज लिखा कि मैंने इस बंदे को किडनैप कर लिया है. कोई चालाकी मत करना. पुलिस के पास मत जाना.
पूछताछ में बताया कर्ज चुकाने को रची थी साजिश
मैंने इसके अकाउंट से दो लाख रुपये निकाल लिए हैं. इसके खाते में 3 लाख रुपये और डाल दो. तब मैं इसको छोडूंगा. इस मामले में परिजनों के तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था. हमारी टीम जांच में लगी हुई थी. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को गुड़गांव से सतीश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सतीश ने बताया कि उसने अपने ही अपहरण की साजिश रची थी. उसने ऐसा अपने ऊपर चल रहे कर्ज को निपटाने के लिए किया था.