scorecardresearch
 

‘हीरो न बनना विलन रहण दे…’, गाना बजाकर ई रिक्शा पर किया स्टंट, खतरे में डाली राहगीरों की जान, Video 

ई रिक्शा चला रहा युवक तेज रफ्तार से उसे सड़क पर दौड़ा रहा है. वहीं, अन्य युवक बाहर निकलकर हवा में हाथ लहराकर डांस कर रहे हैं. बैकग्राउंड में बज रहा गाना- ‘हीरो न बनना, विलन रहण दे’ भी युवाओं के जोश को हाई कर रहा है. इस गाने पर डांस करते हुए युवक सड़क पर धमाल मचा रहे थे. 

Advertisement
X
हापुड़ में ई-रिक्शा में धमाल करते हुए रील बना रहे युवा.
हापुड़ में ई-रिक्शा में धमाल करते हुए रील बना रहे युवा.

हाईवे और सड़क पर अब तक युवाओं को कार में डीजे बजाकर डांस करने की कई रीलें देखी होंगी. मगर, आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 6 से 7 युवा ई- रिक्शा पर डीजे रखकर धमाल मचा रहे हैं. 

ई रिक्शा चला रहा युवक तेज रफ्तार से उसे सड़क पर दौड़ा रहा है. वहीं, अन्य युवक बाहर निकलकर हवा में हाथ लहराकर डांस कर रहे हैं. बैकग्राउंड में बज रहा गाना भी युवाओं के जोश को हाई कर रहा है. ‘हीरो न बनना, विलन रहण दे’ गाने पर युवा डांस करते हुए सड़क पर धमाल मचा रहे थे. 

यहां देखिए वीडियो...

यह भी पढ़ें- UP: पति के साथ जा रही थी महिला, ऐसे चेन छीनकर भागा बदमाश… Video  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे युवाओं की मस्ती सड़क पर चल रहे अन्य वाहन सवारों की जान खतरे में डाल रही है. इस मामले पर जब गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय से बात की, तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो उनके संज्ञान में है. ई-रिक्शा चालक की जानकारी ली जा र रही है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. 

Advertisement

पहले वायरल हुआ था ऐसा ही एक वीडियो

बताते चलें कि इससे पहले ई-रिक्शा पर स्टंट का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक शख्स ई- रिक्शा के ऊपर बॉलीवुड सांग - 'तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगी...' पर डांस कर रहा था. शख्स नाचते- नाचते बुरी तरह ई रिक्शा की छत से नीचे गिर पड़ता है. वीडियो को बाबू सिंह नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया है. पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसपर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement