उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला करने के आरोप में करणी सेना के जिला संयोजक कृष्णा ठाकुर, सुधीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, सचिन सिंह, सुमित सिंह को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, मुकदमे में कोई भी धारा 7 साल से ज्यादा सजा वाली नहीं थी, इसलिए SDM कोर्ट ने सभी को हाथों हाथ निजी मुचलके पर छोड़ दिया.
आगरा से अलीगढ़ जाने के दौरान हुआ था हमला
आगरा से वाया अलीगढ़ होकर बुलंदशहर जा रहे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना से जुड़े लोगों ने हमला कर दिया था. इस दौरान सड़क पर जा रही गाड़ियों पर टायर भी फेंके गए थे. हालांकि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की गाड़ी इस दौरान सकुशल निकल गई थी. लेकिन उनके काफिले में चल रहीं कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं थीं. जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त भी हो गईं थीं.
यह भी पढ़ें: करणी सेना ने दिखाए काले झंडे, गाड़ी पर फेंके टायर... अलीगढ़ में SP सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस मामले में करणी सेना के ज़िला संयोजक कृष्णा ठाकुर के साथ ही सुमित ठाकुर, भूपेंद्र सिंह, सुधीर ठाकुर व सचिन कुमार को शांतिभंग में पाबंद करते हुए हिरासत में ले लिया था. जिससे कई घंटे तक थाने पर हंगामे की स्थिति रही. बाद में इन सभी लोगों को एसडीएम गभाना की कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां उन्हें निजी मुचलके पर ज़मानत देकर रिहा कर दिया गया.
लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज और बीट कॉन्स्टेबल सस्पेंड
इस मामले में लापरवाही बरतने पर खेरेश्वर चौकी इंचार्ज व बीट कॉन्स्टेबल को सस्पेंड करते हुए थाना प्रभारी लोधा के विरुद्ध भी जांच बैठा दी गई है. आपको बता दें कि राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर करणी सेना रामजी सुमन पर आक्रोशित है. बीते दिनों संगठन से जुड़े लोगों ने आगरा में प्रदर्शन भी किया था.