scorecardresearch
 

कानपुर: लोहे की रॉड से युवक को पीट-पीटकर मार डाला, घटना का वीडियो आया सामने

कानपुर (Kanpur) के गोविंदनगर इलाके में आपसी विवाद के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया है. घटना से जुड़े एक वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है.

Advertisement
X
वायरल वीडियो में दिखी मारपीट. (Video Grab)
वायरल वीडियो में दिखी मारपीट. (Video Grab)

यूपी के कानपुर में गोविंदनगर के महादेव नगर कच्ची बस्ती में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने लोहे की रॉड से युवक पर हमला किया था. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो हमलावर डंडे लेकर युवक को पीटते दिख रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान साहिल के रूप में हुई है. साहिल की बहन मुस्कान ने बताया कि एक साल पहले मोहल्ले के कुछ लड़कों से भाई का विवाद हो गया था. उस मामले में केस दर्ज कराया गया था,  मुस्कान उसमें गवाह थीं. आरोपी के परिजन लगातार केस वापस लेने और गवाही न देने का दबाव बना रहे थे. घटना से एक रात पहले भी साहिल और मुस्कान को धमकी दी गई थी.

यहां देखें Video

मुस्कान का कहना है कि दोपहर को कोर्ट से लौटने के बाद मोंटी, विक्रम, अक्षय नाम के युवकों और उनके दोस्तों ने साहिल पर लोहे की रॉड से हमला किया. इससे भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन साहिल को घायल हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: चेन्नई में हत्या के बाद सूटकेस में बंद कर फेंका गया महिला का शव, एक आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

घटना की सूचना मिलने पर गोविंदनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि दो पक्षों के बीच झगड़ा चल रहा था, जिसको लेकर ये वारदात हुई. आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की भी जांच की जा रही है, जिसमें हमलावरों को मृतक पर डंडे मारते हुए देखा जा सकता है.

घटना को लेकर एसीपी ने क्या बताया?

एसीपी अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि घटना को लेकर जांच जारी है. जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. मृतक की बहन मुस्कान ने घटना के बारे में बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई. परिवार पर पहले से ही दबाव बनाया जा रहा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement