तमिलनाडु (Tamilnadu) की राजधानी चेन्नई के थुराईपक्कम के पास एक सूटकेस के अंदर एक महिला का शव मिला है. सुबह करीब 5.30 बजे कुमारन कुडिल निवासी ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके इलाके में एक सूटकेस मिला है, जिसमें से खून टपक रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला.
महिला का शव मिलने के बाद, पुलिस ने तुरंत इलाके से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करना शुरू कर दिया. इसके अलावा, जिस जगह पर शव मिला है, वहां से 100 मीटर दूर एक घर से मणि नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने महिला की पहचान माधवरम निवासी दीपा के रूप में की है. मामले में आगे की जांच जारी है.
चेन्नई में महिला की हत्या करके शव फेंके जाने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी शहर के एक इलाके में बुजुर्ग महिला की हत्या करके शव को टुकड़ों में करने के बाद नदी में फेक दिया गया था.
नदी में फेंका गया था बुजुर्ग महिला का शव
इससे पहले जुलाई में चेन्नई में एक दंपति ने बुजुर्ग महिला की हत्या करके उसके शव को टुकड़े करके फेंक दिया था. जानकारी के मुताबिक, 78 वर्षीय महिला विजया चेन्नई के एमजीआर नगर क्षेत्र में रहती थी. पुलिस ने पार्थिबन के सेलफोन सिग्नल को ट्रैक किया, इस दौरान सामने आया कि वह अपनी पत्नी के साथ विरुधुनगर जिले में छिपा हुआ था. इसके बाद दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने पर पार्थिबन और उसकी पत्नी संगीता ने विजया की हत्या करने की बात कबूल कर ली.
यह भी पढ़ें: चेन्नई: नाबालिग बलात्कार पीड़िता के माता-पिता ने लगाया थाने में मारपीट का आरोप, पुलिस ने किया इनकार
उन्होंने कहा कि दोनों ने बुजुर्ग महिला को अपने घर से चोरी करते हुए पकड़ लिया था. चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने विजया का गला घोंट दिया और हत्या करने के बाद उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए, शव के हिस्सों को एक बोरे में बांध दिया. इसके बाद टुकड़ों को दोपहिया वाहन में ले गए और बोरे को अड्यार नदी में फेंक दिया.