उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक महिला का फोन छीनकर भाग रहे तीन बाइक सवार युवक बाइक से गिर पड़े. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. यह पूरी घटना नजदीक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना कानपुर के गोविंद नगर इलाके में 20 जनवरी की रात लगभग 9:30 बजे हुई. यहां पॉपुलर धर्मकांटा के पास एक महिला अपने घर पैदल जा रही थी, उसी दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर उसके पास से गुजरे. थोड़ी दूर जाने के बाद वे बाइक मोड़कर लौटे और महिला का मोबाइल छीन लिया और भागने लगे.
यहां देखें Video
इस दौरान आरोपियों की बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई. टक्कर लगने के कारण तीनों आरोपी बाइक से गिर गए. महिला से छीना गया मोबाइल भी वहीं गिर गया.
यह भी पढ़ें: Saharanpur: कट्टा लेकर दुकान में घुसे बदमाश, मालिक का हाथ मरोड़ मोबाइल छीना, फिर गल्ला लूटकर हुए फरार; देखें Video
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने आरोपियों को देखा तो तुरंत दौड़कर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ लिया. इस दौरान मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. यह पूरी घटना नजदीक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के नाम शुभम गौतम, ऋषु, और शिवा हैं, जो बमरोहिया जूही इलाके के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कार्रवाई की गई है.