कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के बीच प्रशासन की कार्रवाई भी जारी है. पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई और उनके 125 समर्थकों पर थाने के अंदर घुसकर जबरदस्ती प्रदर्शन करने और गिरफ्तार सपा कार्यकर्ता को छुड़ाने के मामले में केस दर्ज किया है.
समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई पर आरोप है कि उन्होंने 8 नवंबर को थाने में आकर पकड़े गए का सपा कार्यकर्ता अशोक कुमार गुप्ता को छुड़ाने के लिए प्रदर्शन किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और जब पुलिस उसको अदालत में पेश करने के लिए थाने से ले जा रही थी तो उसको जबरदस्ती छुड़ाने की कोशिश भी की.
पुलिस ने सपा कार्यकर्ता को किया था गिरफ्तार
सपा ने आरोप लगाया था कि हमारे कार्यकर्ता अशोक कुमार गुप्ता ने सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को क्षेत्र में दौरा कराया. पुलिस ने इसी से नाराज होकर उसको गिरफ्तार किया है, जबकि पुलिस का कहना है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद उसने भीड़ इकट्ठा किया, जोकि आचार संहिता का उल्लंघन है. इसीलिए उसको पकड़ा गया है. वहीं सपा विधायक का कहना है कि पुलिस चाहे सत्ता के दरबार में कुछ भी कर ले, लेकिन हम अपने कार्यकर्ताओं के लिए और उन पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ लड़ते रहेंगे.