उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित करौली बाबा संतोष भदौरिया के आश्रम में नोएडा के एक डॉक्टर के साथ मारपीट की गई थी. इस मामले का वीडियो सामने आया था. वीडियो में देखा गया कि डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने बाबा को शक्तियां दिखाने के लिए कहा था, जिस पर बाबा ने तल्ख अंदाज में बात की थी. बताया जा रहा है कि इसी के बाद डॉ. सिद्धार्थ के साथ मारपीट की गई.
सुर्खियों में चल रहे इस मामले को लेकर आज पीड़ित डॉ. सिद्धार्थ चौधरी के पिता डॉ. वीरेंद्र और करौली बाबा संतोष भदौरिया टीवी कार्यक्रम में आमने-सामने थे. दोनों के बीच मारपीट के मामले को लेकर बहस हुई. डॉ. वीरेंद्र ने कहा कि उनके बेटे के साथ आश्रम में बाबा के लोगों ने मारपीट की थी. वहीं बाबा ने कहा कि मैंने किसी को नहीं पीटा, आरोप झूठे हैं.
पीड़ित डॉ. सिद्धार्थ चौधरी के पिता डॉ. वीरेंद्र चौधरी का कहना है कि हम विश्वास के साथ आश्रम गए थे, लेकिन जब हम वहां पहुंचे तब कुछ लोगों ने बताया कि बाबा आपराधिक किस्म के हैं. जब हम बेटे के पास पहुंचे तो देखा कि बाबा के लोग हमारे बेटे को पीट रहे थे.
डॉ. वीरेंद्र चौधरी के आरोपों पर संतोष भदौरिया ने कहा कि मारपीट के आरोप सही नहीं हैं. डॉ. चौधरी ने कहा कि संतोष भदौरिया बताएं कि उन पर आपराधिक केस लगे हैं या नहीं? वे जेल गए हैं या नहीं? इस सवाल के जवाब में संतोष भदौरिया ने कहा कि इसका जवाब हां या ना में नहीं है, विस्तार से बताना पड़ेगा. इसी के साथ संतोष भदौरिया ने एक किताब पढ़नी शुरू कर दी, जिसमें सृष्टि और चमत्कार के बारे में लिखा गया था.
विवाद वाले वीडियो में क्या था?
दरअसल, एक वीडियो सामने आया था, जिसमें डॉ. सिद्धार्थ चौधरी करौली बाबा के दरबार में पहुंचे थे और कहा था कि बाबा अगर आपके पास शक्तियां हैं तो मुझे चमत्कार करके दिखाइए. इस दौरान संतोष भदौरिया तल्ख लहजे में कहते हैं कि क्या दिखाऊं. चैलेंज करते हो. इसके बाद डॉ. सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि हां, चैलेंज है. आप जो आत्मा निकालने की बात करते हैं. इस पर बाबा ने कहा कि आप खुद उन्हीं से पूछ लीजिए, जिनकी निकाली है.
संतोष भदौरिया ने कहा- मुझ पर लगे मारपीट के आरोप झूठ हैं

टीवी पर लाइव बातचीत के दौरान संतोष सिंह भदौरिया से जब डॉ. सिद्धार्थ चौधरी के साथ हुई मारपीट के बारे में पूछा गया कि उन्होंने कहा कि एक महीने बाद क्यों आए हैं, इस संबंध में पहले शिकायत क्यों नहीं की. करौली बाबा ने कहा कि यह आरोप बिल्कुल झूठ है. मेरे खिलाफ साजिश है.
करौली बाबा ने कहा कि मैंने कोई मारपीट नहीं की, मैंने कोई गाली-गलौज नहीं किया. वीडियो में मैं कहां हूं, दिखाइए. मेरे यहां कोई बाउंसर नहीं है. यहां दरबार के सभी भक्त हैं, सेवा करते हैं. अगर इनके साथ मारपीट की गई तो इन्हें पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी. ये सीधे नोएडा चले गए और एक महीने बाद लौटे हैं.
पीड़ित के पिता ने किए सवाल तो संतोष भदौरिया ने नहीं दिया स्पष्ट जवाब
इस पर पीड़ित के पिता डॉ.वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि मैं बेटे को लेकर एक परिचित डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंचा और वहां पता चला कि बाबा बेहद दबंग है, कहां आप फंस गए. इसके बाद नोएडा चले गए और बेटे का इलाज कराया. इसके एक महीने बाद मेरे कुछ जानने वालों ने कहा कि अगर आप ये मामला नहीं उठाओगे, चुप ही रहोगे तो कल किसी और के साथ ऐसी घटना हो जाएगी. इसके बाद हम शिकायत लेकर पहुंचे.
आश्रम में मारपीट क्यों नहीं? आश्रम में अनहोनी क्यों नहीं रोक सके? संतोष भदौरिया ने इन सवालों का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. संतोष भदौरिया ने कहा कि सृष्टि में चमत्कार नाम की कोई चीज नहीं है तो हम कहां से दिखाएंगे चमत्कार.