scorecardresearch
 

कानपुर में रथयात्रा के दूसरे दिन भी बवाल... दो मंडल भिड़े, एक-दूसरे पर ढोल-मंजीरे फेंकने लगे लोग, Video

यूपी के कानपुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दूसरे दिन दो मंडलों के बीच जमकर मारपीट हो गई. साज-बाज को ही हथियार बनाकर एक-दूसरे पर हमला किया गया. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. महिलाओं ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए. लगातार दूसरे दिन हुए बवाल ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
X
कानपुर में रथयात्रा के दौरान बवाल. (Video Grab)
कानपुर में रथयात्रा के दौरान बवाल. (Video Grab)

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा के दूसरे दिन भारी बवाल हो गया. यहां ओमर वैश्य मंडल और दोसर वैश्य नवयुवक मंडल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. दोनों मंडलों के युवकों ने एक-दूसरे पर बजने वाले साज (ढोल, मंजीरे आदि) को ही हथियार बना लिया और मारपीट करने लगे. इस झड़प में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

कानपुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दूसरे दिन भी बवाल हो गया. यहां पहले दिन रथ यात्रा में साउंड सर्विस को रोके जाने पर पुलिस और जगन्नाथ मंदिर के महंत के बीच बवाल हुआ था, जिसमें थानेदार को सस्पेंड किया गया.

वहीं दूसरे दिन रथ यात्रा में दो मंडलों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इस दौरान रथ यात्रा में शामिल युवक जो गीत संगीत के साज बजा रहे थे, उन्हीं को एक दूसरे पर फेंकने लगे. इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

यहां देखें Video

बता दें कि कानपुर में सैकड़ों वर्षों से भगवान जगन्नाथ की 2 दिन की यात्रा निकलती हैं. दूसरे दिन की यात्रा में ओमर वैश्य मंडल और दोसर वैश्य नवयुवक मंडल के बीच विवाद हो गया, जिसमें जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों मंडलों के लोग जो अपनी सवारी में साज बाज रहे थे, उन्हों को एक दूसरे पर फेंकने लगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: भगवान जगन्नाथ की 148वीं रथयात्रा के लिए 23884 पुलिसकर्मी तैनात, पहली बार AI से रखी जाएगी भीड़ पर नजर

ओमर वैश्य मंडल की महिलाओं का कहना है कि दोसर वैश्य मंडल सवारी जब सामने से गुजरी तो उसमें शामिल लोग अभद्रता और छेड़छाड़ करने लगे. वे मारपीट करने लगे. वे पूरी तैयारी के साथ आए थे. इस दौरान जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इस घटना के वीडियो सामने आए हैं.

कानपुर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान बवाल... दो मंडलों में मारपीट, सामने आया Video

इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ओमर वैश्य मंडल के सदस्य आकाश ने कहा कि दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले मारपीट शुरू कर दी और छेड़छाड़ भी की. इस मामले को लेकर एसीपी अभिषेक पांडे ने कहा कि अभी हमारे पास घटना की सूचना नहीं है. रथ यात्रा निकल रही है. हम पहले उसको निकाल रहे हैं. यहां पर शांति व्यवस्था कायम कर दी गई है. दो पक्षों में विवाद हुआ था. जैसी एप्लिकेशन आएगी, वैसे कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement