यूपी के कानपुर में देवी जागरण के दौरान एक झांकी सजाई गई थी, जिसमें 14 साल का बच्चा मां काली बना था और 11 साल के बच्चे ने राक्षस की भूमिका निभाई थी. इस झांकी की सभी लोग तारीफ कर रहे थे, लेकिन तभी ऐसा हादसा हो गया, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी.
दरअसल 14 साल का बच्चा, जो देवी मां का किरदार निभा रहा था, उसने हाथ में जो चाकू ले रखा था, वो 11 साल के छोटे बच्चे के गर्दन पर चल गया, जिसमें उसकी गर्दन कट गई. इस घटना से सभी लोग हैरान रह गए. घायल बच्चे के मां-पिता उसे लेकर जब अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके 14 साल के आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
दिल दहला देने वाली यह घटना कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र के बगियापुर गांव की है, जहां सुभाष सैनी के परिवार में बुधवार की रात मां भगवती का जागरण था. इसमें आस-पड़ोस के बच्चे भी शामिल हुए थे. जागरण के बाद बच्चों की एक झांकी सजाई गई थी, जिसमें मोहल्ले का ही 14 वर्षीय बच्चा मां काली के रूप में सजाया गया था. मां काली की झांकी में राक्षस भी होते हैं. राक्षस की गर्दन पर मां काली का त्रिशूल होता है. घर वालों ने राक्षस बनाने के लिए बबलू कश्यप के 11 वर्षीय मासूम बच्चे को मां काली के सामने खड़ा कर दिया.
त्रिशूल नहीं मिला तो चाकू पकड़ा दिया था
इसके साथ कुछ और बच्चे भी सजे थे, काली बने बच्चे को त्रिशूल नहीं मिला था. इसलिए उसके हाथ में घर वालों ने एक धारदार चाकू दे दिया. उस चाकू को काली बने बच्चे ने 11 वर्ष के मासूम बच्चों के गर्दन पर रखा था. झांकी पूरी थी, लेकिन इस दौरान घर वाले भूल गए कि चाकू में धार कितनी है और बच्चों को यह समझाना भी भूल गए कि चाकू चलाएं नहीं. इसी झांकी के दौरान अचानक 14 वर्षीय काली बने बच्चे के हाथ से चाकू चल गया और 11 वर्षीय मासूम बच्चे की गर्दन कट गई.
इस घटना के बाद चारों ओर खून ही खून फैल गया. बच्चा चिल्लाने लगा. घर वाले उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके 14 साल के बच्चे को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस का क्या कहना है?
डीसीपी विजय कुमार का कहना है बिल्हौर में एक गांव में रात्रि जागरण था, जहां 14 वर्षीय बच्चा झांकी में मां काली बना था और 11 साल का बच्चा राक्षस बना था. इसी दौरान खेल-खेल में काली बने बच्चे का चाकू चल गया और दूसरे बच्चे की गर्दन कट गई. इस मामले में 14 वर्षीय काली बने बच्चे को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या में रिपोर्ट दर्ज की है इसको किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा.