scorecardresearch
 

Kanpur: पुलिसवालों के सामने स्टंटबाजी, एक पहिये पर बाइक लहराते हुए निकल गया युवक, VIDEO VIRAL होने के बाद एक्शन

कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक पुलिसवालों के सामने ही बाइक से स्टंटबाजी कर रहा है. पुलिसवाले उसे रोकने के बजाय स्टंट के मजे लेते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
कानपुर में स्टंटबाजी
कानपुर में स्टंटबाजी

आजकल युवाओं में रील बनाने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. व्यूज और लाइक्स के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. इसके चक्कर में युवक हो या युवतियां स्टंटबाजी करने से भी नहीं कतराते. हाल ही में नोएडा से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें एक स्कूटी पर दो युवतियां स्टंट और अश्लील एक्ट कर रही थीं. जिसके चलते उनका तगड़ा चालान कटा और पुलिस एक्शन भी हुआ. लेकिन युवा हैं कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. 

दरअसल, अब यूपी के कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक पुलिसवालों के सामने ही बाइक से स्टंटबाजी कर रहा है. वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों के सामने बाइक को एक पहिए पर चलाकर स्टंट करता हुए निकल गया. युवक को रोकने की बजाय पुलिसवाले स्टंट के मजे लेते नजर आए.

ये भी पढ़ें- 'मोहे रंग लगा दे...', चलती स्कूटी पर लड़कियों ने किया स्टंट, VIDEO हुआ VIRAL तो पुलिस ने काटा 33 हजार का चालान

वायरल वीडियो कानपुर के गंगा बैराज का बताया जा रहा है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी सॉन्ग चल रहा है. जिसमें बाइक सवार एक पहिये पर मोटरसाइकिल उठाकर स्टंट कर रहा है और पीछे दो बाइकों पर सवार चार पुलिसकर्मी उसे रोकने के बजाए ये स्टंटबाजी देख रहे हैं.   

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन 

हालांकि, जब वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस पर सवाल उठने लगे तो स्टंटबाज पर एक्शन लिया गया. कानपुर पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही बाइक का चालान किया गया है. 

मामले में डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने कहा कि नवाबगंज पुलिस द्वारा जांच की गई जिसके आधार पर पुलिसवालों ने एमवी एक्ट के अंतर्गत बाइक का 5  हजार रुपये का चालान किया है. 

और पढ़ें- स्टंटबाज लड़कियों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार... पहले चालान कटा, फिर FIR और अब तलाश में जुटी नोएडा पुलिस

साथ ही इस तरह की स्टंटबाजी रोकने के लिए पुलिस की एक टीम को सुबह सात बजे से लेकर चार बजे तक उस इलाके में तैनात करने का फैसला लिया गया है. अगर ऐसी घटना सामने आती है तो आईपीसी की धारा अंतर्गत एक्शन लिया जाएगा. पुलिस लोगों से अपील करती है कि सड़क पर ऐसे काम ना करें जिससे खुद की और दूसरों की जान खतरे में पड़े. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement