कन्नौज में इत्र कारोबारी के यहां डकैती डालने वाले बदमाश को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पैर में गोली लगी है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस को कई दिनों से बदमाश की तलाश थी.
बता दें कि इसी साल 29 जून को कन्नौज के एक इत्र कारोबारी के यहां डकैती पड़ी थी, जिसमें पुलिस ने डकैती का पर्दाफाश करते हुए सात डकैतों को जेल भेज दिया था, लेकिन इस गैंग के सरगना की पुलिस को तलाश थी. पुलिस ने सरगना राजन चप्पड़ पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
पुलिस ने इस मामले में क्या बताया?
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि जलालपुर पनवारा में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति को देखकर उसे रोका गया तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. पुलिस ने डिफेंस में फायर किया तो बदमाश के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जेल में बंद अपने साथियों से मिलने के लिए कन्नौज आया था.