यूपी के झांसी में 30 वर्षीय एक महिला की टॉयलेट क्लीनर पीने से मौत हो गई. मृतका की तीन साल पहले 35 साल के तलाकशुदा युवक से तीसरी शादी हुई थी. मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद पति मृतका से रुपयों की मांग करने लगा. ना देने पर उससे मारपीट करता और प्रताड़ित करता. इस बीच उसने पत्नी की पिटाई करते हुए जबरन उसे टॉयलेट क्लीनर पिला दिया, जिससे झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, साथ ही आरोपी पति और देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.
बता दें कि मृतका दुर्गा देवी झांसी के शहर कोतवाली अंतर्गत उन्नाव गेट मोहल्ले की रहने वाली थी. उसका मायका कोतवाली क्षेत्र के ओरछा गेट मोहल्ले में था. आरोप है कि 18 जून को घर पर झगड़ा होने के बाद ससुराल वालों ने दुर्गा देवी को टॉयलेट क्लीनर पिला दिया. हालत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां बीते दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दो शादी के बाद हुआ था तीसरा विवाह
दुर्गा देवी की पहली शादी 11 साल पहले महोबा के चरखारी में हुई थी. पति शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. इस बीच उसने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद भी पति की प्रताड़ना कम नहीं हुई. आए दिन झगड़े के चलते उनका सामाजिक तौर पर तलाक हो गया. इसके बाद दुर्गा देवी अपने मायके में रहने लगी.
करीब 5 साल पहले मायके वालों ने उसकी शादी दतिया के पठारी गांव में कर दी, लेकिन यहां पता चला कि दूसरे पति के एक अन्य महिला से अवैध संबंध हैं. इसको लेकर ससुराल में कलह होने लगी. ऐसे में एक साल बाद ही पति-पत्नी अलग हो गए.
इसके बाद 2021 में दुर्गा देवी का विवाह उन्नाव गेट मोहल्ले में रहने वाले राहुल कोष्टा से हुआ. राहुल की भी ये दूसरी शादी थी. जबकि, दुर्गा देवी की तीसरी शादी थी. इस शादी के बाद दुर्गा ने दूसरी बेटी को जन्म दिया, जिसकी उम्र लगभग ढाई वर्ष होगी. लेकिन यहां भी पति और पत्नी में नहीं बनी.
दुर्गा देवी की मौत के बाद उसके घर वालों का आरोप है कि पति राहुल साड़ी की दुकान पर काम करता है और कर्ज में डूबा है. कर्ज चुकाने के लिए वह दुर्गा से अक्सर रुपयों की मांग करता था. रुपये नहीं देने पर मारपीट करता था. 18 जून को घर पर झगड़ा होने के बाद ससुराल वालों ने दुर्गा देवी को टॉयलेट क्लीनर पिला दिया. उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतका के भाई अरविंद का कहना है कि हमने मंदिर से शादी की थी. कुछ समय तक सबकुछ ठीक चलता रहा. मगर समय बीता और राहुल ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया. वह दुर्गा देवी के साथ मारपीट करने लगा और रुपयों की मांग करने लगा. इसके लिए उन्होंने 50 हजार रुपये भी दे दिए थे. इस बीच बहन 6-7 महीने उनके पास ही रही. बाद में फिर अपने पति के पास आ गई.
घटना वाले दिन दुर्गा देवी और सास के बीच झगड़ा चल रहा था. देवर ने दुर्गा के साथ मारपीट कर दी. पति भी मौजूद था. इस बीच जबरन उसे टॉयलेट क्लीनर पिला दिया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल, मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.