उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के बरुआसागर इलाके में पानी की भीषण समस्या से जूझ रही महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. दो महीने से पीने के पानी के लिए परेशान महिलाओं ने शनिवार को जल संस्थान की पानी की टंकी पर चढ़कर जोरदार प्रदर्शन किया. इस बात की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझा-बुझाकर टंकी से नीचे उतारा.
जानकारी के अनुसार, यह मामला बरुआसागर बस स्टैंड के पास का है. यहां दर्जनों महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गईं और जमकर नारेबाजी की. महिलाओं का कहना था कि इलाके के लाल की टोरिया समेत कई मोहल्लों में दो महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. लोगों को पीने के पानी तक के लिए तरसना पड़ रहा है.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि उन्होंने कई बार जल संस्थान और प्रशासन से मामले की शिकायत की, लेकिन उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. लगातार नजरअंदाजी और अनदेखी के कारण आज उन्होंने टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: पूरी दिल्ली में जल संकट या कुछ हिस्से हैं प्रभावित? जानें कौन-सा इलाका सबसे ज्यादा झेल रहा पानी की किल्लत
मौके पर जैसे ही प्रदर्शन की सूचना अधिकारियों को मिली, टीम मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाकर नीचे उतारा, लेकिन महिलाएं इतने पर नहीं मानीं. टंकी से उतरने के बाद उन्होंने बस स्टैंड पर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
प्रदर्शनकारी महिला रेशमा ने बताया कि हम दो महीने से पानी के लिए परेशान हैं. नल समय से नहीं खुलते, और सप्लाई बंद पड़ी है. हम कब तक इंतजार करें? बच्चे और बुजुर्ग सभी परेशान हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जल संस्थान की लापरवाही के चलते कई मोहल्लों में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. प्रशासन ने प्रदर्शन के बाद आश्वासन दिया है कि जल्द पानी की सप्लाई बहाल की जाएगी.