scorecardresearch
 

'मेरे जेवर लूटने की कोशिश, राजा की हत्या हो गई, मैं बेहोश...', काशी ढाबा पहुंच सोनम ने क्या कहानी सुनाई

मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं कि जब रात में सोनम यूपी के गाजीपुर में काशी ढाबे पर पहुंची तो क्या-क्या बताया?

Advertisement
X
काशी ढाबा संचालक शाहिल यादव
काशी ढाबा संचालक शाहिल यादव

मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार राजा की पत्नी सोनम का राज कुशवाह नामक शख्स से अफेयर था. ऐसे में सोनम ने राज के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों से पति की हत्या करा दी. इसके बाद कई दिनों तक खुद गायब रही और फिर यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने से पहले वह काशी ढाबा पर पहुंची थी और ढाबे वाले से फोन मांग कर घर कॉल दिया था. ऐसे में आइए जानते हैं कि उसने ढाबे पर पहुंचने के बाद क्या कहानी बताई थी. 

Advertisement

गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित काशी ढाबे के संचालक शाहिल यादव ने बताया कि सोनम रात में आई. बाहर कस्टमर लोग बैठे थे. जिनमें एक लेडीज, एक उनके पिता और दो बच्चे भी थे. सबसे पहले सोनम उन्हीं के पास गई और कुछ हेल्प मांगती है. हालांकि, उन्होंने मना कर दिया तो वह मेरे पास आई. आते ही उसने बोला कि भैया अपना मोबाइल दे दीजिए हमको थोड़ा बात करना है. इस पर हमने उसे अपना मोबाइल दे दिया.

यह भी पढ़ें: 5 साल छोटा प्रेमी निकला राजा के मर्डर का मास्टरमाइंड: सोनम के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में नौकर था राज कुशवाह, वहीं शुरू हुई थी लव स्टोरी

ढाबे वाले से सोनम बोली राजा की हत्या के बाद मैं बेहोश हो गई

इसके बाद उसने नंबर डायल करते हुए कहा कि हेल्लो भैया... फिर रोने लगती है. जिसके बाद उसकी फैमिली से हम बात करते हैं. उनको यहां का एड्रेस बताते है फिर इतना ही बात होता है. इसके बाद जब हमने सोनम से फिर पूछा तो उसने बताया कि मई में उसकी शादी हुई थी. इसके कुछ दिन बाद वो अपने पति के साथ मेघालय घूमने गई. फिर वहां पर उसका अपहरण कर लिया गया. साथ ही उससे जेवर लूटने की भी कोशिश की गई.

Advertisement

इसी दौरान उसके पति की हत्या हो जाती है और वो यह देख के बेहोश हो गई. फिर हम लोगों ने उससे पूछा कि यहां कैसे पहुंची, तो उसने कुछ जवाब नहीं दिया. वो हमारे ढाबे पर करीब एक बजे आई थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. फिर करीब 3 बजे पुलिस उसको लेकर गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement