scorecardresearch
 

हरियाणा की टीम ने UP के बिजनौर में चल रहे भ्रूण लिंग परीक्षण रैकेट का किया भंडाफोड़, डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार

हरियाणा की एक टीम ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण रैकेट का भंडाफोड़ किया. एक गर्भवती महिला को नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया, जिससे रैकेट की पोल खुली. डॉक्टर समेत तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. छह लोगों पर PCPNDT एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण के नेटवर्क का भंडाफोड़
अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण के नेटवर्क का भंडाफोड़

हरियाणा की एक जांबाज टीम ने तकनीकी समझदारी और हिम्मत का परिचय देते हुए उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में चल रहे अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. यह पूरा ऑपरेशन गुप्त जानकारी के आधार पर चलाया गया, जिसमें एक गर्भवती महिला को नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया था. 

Advertisement

इस ऑपरेशन की शुरुआत रोहतक सिविल सर्जन कार्यालय को मिली सूचना से हुई, जिसमें बताया गया कि हरियाणा की गर्भवती महिलाओं को बिजनौर लाकर अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण कराया जा रहा है. PCPNDT के नोडल अधिकारी विश्वजीत राठी और रंजीत ने इस सूचना पर टीम बनाई.

भ्रूण लिंग परीक्षण के नेटवर्क का भंडाफोड़

नकली ग्राहक को 20 हजार रुपये के सीरियल नंबर वाले नोट देकर भेजा गया. बिजनौर पहुंचने पर गाड़ी की पार्किंग लाइट से इशारा हुआ और दलाल महिला का बेटा लिफाफा लेकर गाड़ी में चढ़ा. सभी लोग रॉयल आरजे अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर मसूद जावेद सिद्दीकी ने अल्ट्रासाउंड के जरिए लिंग परीक्षण किया.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

जांच के बाद महिला को 28 अप्रैल को फिर आने को कहा गया. तभी टीम ने इशारा मिलते ही छापा मार दिया। डॉक्टर मसूद, साहिल और दलाल महिला के बेटे को मौके से गिरफ्तार किया गया. उनसे नकदी और सीसीटीवी फुटेज भी मिले. तीनों आरोपियों पर PCPNDT एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement