scorecardresearch
 

कारोबारियों को हनी ट्रैप के जाल में फंसाने वाले पति-पत्नी अरेस्ट, ब्लैकमेल कर वसूलते थे मोटी रकम

आगरा से पुलिस ने हनीट्रैप का गैंग चलाने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी. इस गैंग में शामिल युवतियां फोन पर मीठी-मीठी बातें कर व्यापारियों को जाल में फंसाकर अपने पास बुलाती थी. फिर इनके अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करती थीं. रुपये ना देने या विरोध करने पर ये लोग उनके अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देते थे.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

आगरा में हनीट्रैप का गैंग चलाने वाले आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पति, पत्नी कारोबारियों को हनीट्रैप के जाल में फंसा कर उसने मोटी रकम वसूलते थे. रुपये ना देने या विरोध करने पर ये लोग उनके अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देते थे.

पति-पत्नी मिलकर अब तक कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुके हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए पति का नाम विद्याराम और पत्नी का नाम पूजा है. दोनों आरोपी हरियल कॉलोनी तमशिया बसेड़ी थाना जनपद धौलपुर राजस्थान के रहने वाले है. 

पुलिस ने इनके कब्जे से ₹16500 नकदी बरामद की है. यह गिरोह लंबे समय से कारोबारियों को हनी ट्रैप कर अपना शिकार बना रहा था. इज्जत के डर से कोई पुलिस के पास नहीं गया. लेकिन 19 नवंबर को केशव नाम का युवक थाने पहुंचा और उसने आपबीती पुलिस को बताई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज किया और आरोपी पति, पत्नी को पकड़ने की तैयारी की. 

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि पति विद्याराम और उसकी पत्नी पूजा मिलकर गिरोह चला रहे है. रुपेंद्र, भूपेंद्र और मनीष पहलवान भी गिरोह के सक्रिय सदस्य है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और दबिश देकर पहले रुपेंद्र और भूपेंद्र को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस का दबाव बढ़ा तो तीसरे आरोपी मनीष पहलवान ने 12 दिसंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

Advertisement

पुलिस को गिरोह के सरगना विद्याराम और उसकी पत्नी पूजा की तलाश थी. कुछ दिन बाद पति-पत्नी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए. ऐसे इस गैंग के सभी सदस्य जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे. एसीपी खेरागढ़ ने बताया कि आरोपी भोले भाले लोगों को जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement