scorecardresearch
 

फुटपाथ पर चढ़ी, पेड़ से भिड़ी और फिर बिजली के खंबे से..., नोएडा में तेज रफ्तार मर्सिडीज का कहर

नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां देर रात एक तेज रफ्तार लग्जरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ और बिजली के खंभे से जा टकराई. हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

Advertisement
X
नोएडा में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई
नोएडा में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां देर रात एक तेज रफ्तार लग्जरी मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर पेड़ और बिजली के खंभे से जा टकराई. हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 3 बजे सेक्टर 18 से सेक्टर 37 जाने वाले सड़क पर सेक्टर 29 में एक तेज रफ्तार मर्सडीज कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई. इसके बाद वह पहले एक पेड़, फिर बिजली के खंभे से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ टूटकर कार पर आ गिरा. इस भीषण हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना रात करीब 3 बजे मिली थी. कार की रफ्तार काफी तेज थी जिससे वह ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि सप्ताहभर पहले नोएडा में ही Lamborghini से मजदूरों को रौंदे जाने का मामला सामने आया था. नोएडा के सेक्टर 94 में लैंबोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया. पुलिस ने कार चला रहे दीपक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच जारी है.

दरअसल, पुलिस जांच में सामने आया कि लैंबोर्गिनी कार दीपक की नहीं थी, बल्कि उसने इसे टेस्ट ड्राइव के लिए लिया था. दीपक ब्रोकर का काम करता है और कार को चेक करने के लिए चला रहा था. उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि गाड़ी की स्क्रीन पर कुछ एरर आ रहा था, जिसे देखने के लिए वह गाड़ी चला रहा था. तभी यह दुर्घटना हो गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement