उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में वर्दी की गर्मी, मौसम की गर्मी पर भारी पड़ गई. रोडवेज बस में किराए को लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी और बस कंडक्टर के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद सिपाही ने बस का चालान कर दिया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
मामला हाथरस से अलीगढ़ जा रही रोडवेज बस का है. बस स्टैंड से एक ट्रैफिक सिपाही सासनी जाने के लिए बस में चढ़ा. कंडक्टर ने जब उससे 17 रुपये किराया मांगा तो सिपाही नाराज हो गया. आरोप है कि वह बस से उतरकर बीच सड़क पर बस को रुकवाया और उसकी फोटो खींचकर चालान कर दिया.
बस कंडक्टर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मांग किराया
बस कंडक्टर और सिपाही के बीच बहस भी हुई. गर्मी के मौसम में बस अलीगढ़ रोड पर काफी देर तक खड़ी रही. यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सिपाही चालान करते और बहस करते नजर आ रहा है.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने काटा बस का चालान
ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुरेश गौतम ने सफाई दी कि बस चालक गलत तरीके से गाड़ी चला रहा था. जब उसे टोका गया तो उसने बहस शुरू कर दी. इसलिए बस की फोटो खींची जा रही थी. टिकट या चालान जैसी बात नहीं थी. हाथरस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इरफान अहमद ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.