scorecardresearch
 

हापुड़ में महिला की चाकू गोदकर हत्या, लोगों को मिला खून से सना शव तो मचा हड़कंप

हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में एक महिला का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला तो हड़कंप मच गया. महिला की हत्या चाकू से गोदकर की गई थी.

Advertisement
X
हापुड़ में महिला की चाकू गोदकर हत्या, लोगों को मिला खून से सना शव तो मचा हड़कंप
हापुड़ में महिला की चाकू गोदकर हत्या, लोगों को मिला खून से सना शव तो मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला का खून से लथपथ शव नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में पड़ा हुआ मिला. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सहित थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई. 

Advertisement

महिला के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है की उसकी हत्या चाकुओं से वार कर की गई है. महिला के चेहरे और गले पर चाकुओं के गहरे गंभीर निशान हैं. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है। हालांकि एक महीने पहले इसी मोहल्ले में एक युवक की हत्या हुई थी जिसका अभी तक खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है.

जानकारी के अनुसार हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में लोग जब मंगलवार की सुबह-सुबह टहलने के लिए आए, तो उन्होंने देखा कि एक महिला के शव को आवारा जानवर नोच रहे हैं. घटना की जानकारी पुलिस को दी, तो सूचना मिलते ही एएसपी विनीत भटनागर, हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया और मौके पर मौजूद लोगों से महिला के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, परंतु महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई.

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस महिला के शव की पहचान कराने में जुटी हुई है. शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई है. चेहरे और गर्दन पर चोट के गहरे निशान दिखाई दे रहे हैं. फॉरेंसिक टीम साक्ष्यों को एकत्रित कर रही है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एएसपी ने दावा किया है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement