scorecardresearch
 

Gorakhpur: रौब झाड़ने के लिए गाड़ी पर लगाया विधायक का फर्जी स्टीकर, SP ने देखते ही लिया एक्शन, भेजा जेल

Gorakhpur News: युवक अवैध तरीके से टाटा सफारी गाड़ी में विधायक लिखवाकर घूम रहा था. बताया जा रहा है कि उसकी गाड़ी में हूटर भी लगा हुआ था. जैसे ही वह बाजार से निकला एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई की नजर उसपर पड़ गई.

Advertisement
X
Gorakhpur Police ने लिया एक्शन
Gorakhpur Police ने लिया एक्शन

रौब झाड़ने के लिए अपनी एसयूवी में बीजेपी का झंडा और विधायक का फर्जी स्टीकर लगवाकर घूम रहे एक युवक पर पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने ना सिर्फ युवक की गाड़ी को जब्त कर लिया बल्कि उसे भी सलाखों के पीछे भेज दिया है. मामला यूपी के गोरखपुर का है और इस कार्रवाई को अंजाम दिया एसपी सिटी ने.   

दरअसल, युवक अवैध तरीके से टाटा सफारी गाड़ी में विधायक लिखवाकर घूम रहा था. बताया जा रहा है कि उसकी गाड़ी में हूटर भी लगा हुआ था. जैसे ही वह बाजार से निकला एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई की नजर उसपर पड़ गई. उन्होंने फौरन गाड़ी चला रहे युवक से पूछताछ शुरू कर दी. जिस पर युवक ने बताया कि उसने रौब झाड़ने के लिए फर्जी विधायक का स्टीकर लगा रखा है. जिसपर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इसके बाद आरोपी युवक को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया.

एसपी सिटी ने क्या बताया? 

पुलिस अधीक्षक (नगर) कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि वह अपने आवास से निकलकर पुलिस ऑफिस कार्यालय पहुंच रहे थे. तभी ऑफिस के सामने काले रंग की एसयूवी दिखाई दी, जिस पर बीजेपी का झंडा और विधायक सदस्य विधान परिषद का स्टीकर लगा हुआ था. इसकी वैधता 2021 क्रम संख्या 4 विधायक (सदस्य विधान परिषद) विधान परिषद उत्तर प्रदेश सचिवालय श्री लाल बहादुर शास्त्री भवन अथवा लोक भवन के अतिरिक्त सचिवालय के समस्त भवनों के लिए मान्य थी. 

Advertisement

नंबर चेक करने पर गाड़ी बैजनाथपुर के अंकित की निकली, लेकिन इसे विशाल यादव चला रहा था. पूछताछ में वो विधायक पास लगे होने का उचित जवाब नहीं दे पाया. वो फर्जी तरीके से इसका प्रयोग कर रहे थे. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया साथ ही युवक को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विशाल यादव को जेल भेज दिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement