UP News: लखीमपुर खीरी के भीरा क्षेत्र में एक शादीशुदा व्यक्ति ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. इस मामले में जब पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि मृतक सुजीत का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन सुजीत से पहले उस लड़की के दो और बॉयफ्रेंड थे. लड़की ने उन्हीं दोनों के साथ मिलकर सुजीत पर किसी बात का दबाव बनाया. जिससे परेशान होकर सुजीत ने जान दे दी. सुजीत ने जहर खाने से पहले पुलिस को कॉल किया था. इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हो रहा है. पुलिस जांच में जुटी है.
दरअसल, सुजीत मिश्रा का अपने ही इलाके की रहने वाली रूबी नाम की लड़की से अफेयर हो गया था. सुजीत को यह जानकारी नहीं थी कि रूबी के पहले से दो और प्रेमी हैं. इसके बाद रूबी और उसके दोनों साथी मिलकर सुजीत पर किसी बात का दबाव बनाने लगे. धमकियां देकर अपमानित किया गया.

तंग आकर सुजीत ने जहर खाने का फैसला किया, इससे पहले उसने 112 नंबर डायल कर पुलिस को कॉल किया और कहा कि वह जहर खाने जा रहा है. इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक को भी कॉल किया. सोशल मीडिया पर ऑडियो भी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: तीन साल का अफेयर, लिव-इन और इंगेजमेंट... साथ रह रहे मंगेतर का कत्ल, लड़की बोली- वो नींद से जागा ही नहीं
सूचना मिलते ही भीरा थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर ने सुजीत से संपर्क किया और उसे थाने आने को कहा. लेकिन सुजीत लगातार जहर खाने की बात दोहराता रहा और थाने आने से इनकार करता रहा. पुलिस ने तत्काल उसकी तलाश शुरू की. कुछ देर बाद थाने से थोड़ी ही दूरी पर सुजीत बेहोशी की हालत में मिला. पुलिस उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया.
एंबुलेंस से लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने सुजीत की पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लखीमपुर खीरी के एडिशनल एसपी ईस्ट अमित राय ने बताया कि लखीमपुर के भीरा थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने सूचना दी थी कि एक महिला और उसके दो साथियों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है, इस कारण जहर खा लिया है. पुलिस ने परिजनों के साथ ट्रेस किया, तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ जाते समय रास्ते में मौत हो गई.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)