
यूपी के गाजीपुर से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक भाई ने अपनी सगी बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला. बताया जा रहा है कि हत्यारोपी भाई ने बहन को एक अनजान लड़के के साथ देख लिया था, जिसके चलते वो आगबबूला हो उठा और खौफनाक घटना को अंजाम दे डाला. वारदात के बाद भाई मौके से फरार हो गया. घर के अंदर का मंजर देख लोगों की रूह कांप उठी. फिलहाल, पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जमानियां कोतवाली क्षेत्र का है जहां मंगलवार की देर शाम भाई संतोष ने अपनी 17 वर्षीय बहन की कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी भाई मौके से भाग हो गया. वहीं, घटना से घर में हड़कंप मच गया. घरवाले युवती के गले पर कपड़ा बांधकर खून को रोकने का प्रयास करने लगा.
पिता महातिम बिंद ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर मची अफरातफरी के बीच पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घर में खून ही खून बिखरा हुआ था. युवती की गर्दन कटी हुई थी और उसपर कपड़ा बांधा गया था.

मामले में एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि महातिम नामक शख्स के द्वारा सूचना दी गई थी कि बेटे संतोष ने बेटी पर हमला कर दिया है. इस हमले में वो लहूलुहान हो गई है. फौरन पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती मृत अवस्था में पड़ी थी. डॉक्टरों ने उसको डेड घोषित कर दिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फरार हत्यारोपी भाई की तलाश शुरू कर दी गई.
इसके संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है. परिजनों ने बताया कि संतोष ने बहन को किसी के साथ देख लिया था. भाई को बहन का फोन पर बात करना भी नहीं पसंद था. इसी खुन्नस में दोनों में बहस हुई और फिर बहस के बाद भाई ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया.