scorecardresearch
 

पेड़ से बंधकर युवक पर बरसते रहे थप्पड़ और लाठियां, गाजियाबाद में मानसिक बीमार को चोर बताकर पीटा

गाजियाबाद की उस्मान कॉलोनी में मानसिक रूप से कमजोर युवक को चोर समझकर भीड़ ने पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा. वीडियो में युवक पर लाठियों और थप्पड़ों की बौछार साफ दिख रही है. युवक बुलंदशहर का निवासी और मानसिक रूप से बीमार है. पुलिस ने उसे बचाया और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही है.

Advertisement
X
 पेड़ से बांधकर मारपीट की.(Photo: Mayank Gaur/ITG)
पेड़ से बांधकर मारपीट की.(Photo: Mayank Gaur/ITG)

गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत डासना स्थित उस्मान कॉलोनी से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार को मानसिक रूप से अस्वस्थ एक युवक को चोर समझकर स्थानीय लोगों ने न केवल पीटा, बल्कि पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट की. इस अमानवीय घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें युवक को पेड़ से बंधे और भीड़ द्वारा पीटे जाते हुए साफ़ देखा जा सकता है.

बताया जा रहा है कि कॉलोनी में बीती रात कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं. इसी संदर्भ में जब अगले दिन एक युवक संदिग्ध हालत में वहां घूमता दिखा तो लोगों ने बिना किसी जांच-पड़ताल के उसे चोर मान लिया. फिर भीड़ ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए युवक को पेड़ से बांध दिया. इसके बाद उस पर लाठियों और थप्पड़ों से हमला किया गया.

यह भी पढ़ें: 'मर्सिडीज पानी में फंसी, 10 लाख का हर्जाना दो', गाजियाबाद के कारोबारी का नगर निगम को लीगल नोटिस

सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर सुरक्षित वेव सिटी थाने ले गई. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पीड़ित युवक बुलंदशहर जिले का निवासी है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है. उसके परिवार वालों ने भी पुष्टि की कि युवक मानसिक बीमारी से पीड़ित है और अक्सर घर से भटक जाया करता है.

Advertisement

देखें वीडियो...

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति को सजा देने का अधिकार केवल न्यायालय को है, न कि भीड़ को. मामले की जांच जारी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement